पीएम मोदी का असम और बंगाल दौरा
पीएम मोदी आज बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे. पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के समारोह में शामिल होंगे. बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई जा रही है. मोदी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर भाषण भी देंगे.
राहुल गांधी की तमिलनाडु में चुनावी सभा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए आज से पार्टी के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करेंगे. राहुल गांधी तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
सीएम बघेल आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11:30 बजे वे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य योजना आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के बायोटेक इन्क्यूबेशन सेन्टर और एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन और उत्पादन केन्द्र का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान वे 30 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे बायोटेक इन्क्यूबेशन सेन्टर भवन का शिलान्यास करेंगे.
रायपुर में मनाया जाएगा सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
भारत के महानायक सुभाष चंद्र बोस का आज जन्मदिन है. खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है. रायपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन होगा. इसमें कई नेता-मंत्री शामिल होंगे.
किरणमयी नायक का आज बालोद दौरा
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक बालोद जिले के दौरे पर रहेंगी. वे महिला संबंधी मामलों का निराकरण करेंगी. सुनवाई के बाद वे प्रेस वार्ता भी करेंगी.