छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो तमाम बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - आज की बड़ी खबरें

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी..

big-news-and-events-of-23-february
आज की तमाम बड़ी खबरें

By

Published : Feb 23, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 7:17 AM IST

पीएम मोदी आज सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअली पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में निर्मित सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का आईआईटी खड़गपुर ने निर्माण किया है. अस्पताल में 650 बेड हैं. अस्पताल के निर्माण में 250 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी आज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

केरल दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल का ये दौरा काफी अहम है. आज वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सोमवार को राहुल गांधी ने ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया था.

विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे. 26 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 24 बैठकें प्रस्तावित हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन

सीएम भूपेश बघेल का आज एमपी दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश के सिवनी जाएंगे. सीएम दोपहर 2 बजे वहां के लिए रवाना होंगे. बघेल दिघौरी गांव के श्री गुरुरतनेश्वर धाम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम भूपेश कार्यक्रम के बाद शाम 4:25 बजे दिघौरी से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

सीएम भूपेश बघेल का आज एमपी दौरा

राजीव भवन में इंटक वर्किंग कमेटी की बैठक

राजीव भवन में आज इंटक वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल.

राजीव भवन में इंटक वर्किंग कमेटी की बैठक

आज बिजली की नई दरों को लेकर जनसुनवाई

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग आज बिजली की नई दरों को लेकर जनसुनवाई करेगा. अलग-अलग वर्ग के लोग सुनवाई में हिस्सा लेंगे.

उपभोक्ताओं को बिजली दरों में आज लग सकता है करेंट

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आज प्रोटेस्ट

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य आज प्रदर्शन करेंगे. सरकारी पद निकाले जाने, कैडर निर्माण और बिना फार्मासिस्ट संचालित दुकानों को बंद कराए जाने की मांग को लेकर वे प्रदर्शन करेंगे.

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आज प्रोटेस्ट

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज से बुकिंग

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग होगी. कोविड-19 की वजह से दर्शक क्षमता के आधार पर 50 फीसदी टिकट की ही बुकिंग होगी. 300 रुपए से लेकर आठ हजार रुपए तक के टिकट मिलेंगे. सीरीज में सचिन, वीरेंद्र सहवाग, मुथैया मुरलीधरन, युवराज सिंह, जहीर खान सहित कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज से बुकिंग

गुजरात स्‍थानीय निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे

जम्‍मू-कश्‍मीर, हैदराबाद, पंजाब के बाद अब गुजरात स्‍थानीय निकाय चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर है. आज मतगणना शुरू होने जा रही है. मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग के लिए EVM खोले जाएंगे.

रुजीरा नरूला से आज CBI करेगी पूछताछ

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्‍नी को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. सीबीआई आज अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ करेगी. कोयला घोटाले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा नरूला को CBI दो बार नोटिस भेज चुका है. रुजिरा की बहन मेनका को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

रुजीरा नरूला से आज CBI करेगी पूछताछ
Last Updated : Feb 23, 2021, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details