बजट सत्र का आज तीसरा दिन
लोकसभा में आज बजट सत्र का तीसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सोमवार को देश का आम बजट पेश किया. इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. बजट में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग को लेकर फोकस रहा. बजट को लेकर आज सदन में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने रहेंगे. सदन में कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं.
सीएम भूपेश बघेल का आज बेमेतरा दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम बघेल हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:30 बजे दुर्ग के कचान्दुर गांव जाएंगे. सीएम 3 बजे नगधा गांव पहुंचेंगे. सीएम नगधा गांव में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जबकि दोपहर 3:05 बजे बेमेतरा जिले के परसदा गांव पहुंचेंगे. वहां वे पक्षी दर्शन और नौका विहार करेंगे.
कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं का आज से अनिश्चितकालीन धरना
बस्तर संभाग के कई जिलों में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को अब तक रिहा नहीं किया गया है, न ही NMDC में स्थानीय आदिवासी बेरोजगारों को नौकरी मिली है. इन सभी मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
किसानों और सरकार के बीच 13वें दौर की बैठक
केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने 6 फरवरी को चक्काजाम करने की घोषणा की है. किसान संगठन अपने आंदोलन स्थलों के निकट क्षेत्रों में इंटरनेट प्रतिबंध, अधिकारियों द्वारा कथित रूप से उत्पीड़न और अन्य मुद्दों के खिलाफ राज्य राजमार्गों पर चक्काजाम करेंगे. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज किसानों और सरकार के बीच 13वें दौर की बैठक होगी. अब तक 12वें दौर तक की बैठक असफल रही. दिल्ली से लगी सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आएंगे जयपुर
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज जयपुर आएंगे. रात 8:15 बजे वे जयपुर पहुंचेंगे और 3 फरवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. पीसीसी की नई टीम के साथ अजय माकन बैठक कर सकते हैं.