मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बलौदाबाजार और महासमुंद दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. CM बघेल दोपहर 3:25 बजे भाटापारा पहुंचेंगे . छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम बघेल शाम 5 बजे महासमुंद पहुंचेंगे. संभाग स्तरीय साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे .
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बलौदाबाजार और महासमुंद दौरा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का बस्तर दौरा
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक 17-18 जनवरी को जगदलपुर प्रवास पर रहेंगी. किरणमयी दोपहर 2:30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. जगदलपुर में 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से जिला कार्यालय में आयोजित महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करेंगी.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का बस्तर दौरा 17 जनवरी को गांव से लेकर शहर तक आयोजित होगी साइकिल रैली
सुपोषण की अलख जगाने साढ़े तीन साल का निहित आज साइकिल चलाएगा. बस्तर में कुपोषण के खिलाफ जनजागरुकता अभियान के तहत 17 जनवरी को गांव से लेकर शहर तक साइकिल रैली आयोजित होगी. इसके लिए निहित सिंह आर्य ने भी पंजीयन कराया है.
छत्तीसगढ़ में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
रायपुर- प्रदेशभर में 17 से 19 जनवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान, साढ़े तीन लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य हैं. पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत पीएम मोदी आज नए ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नए डिजाइन किए गए विस्टाडोम कोच और आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे. ट्रेनें केवड़िया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) से वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर को जोड़ेगी.
पीएम मोदी आज नए ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी किसान आंदोलन का 53 वां दिन, दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं किसान
किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच शुक्रवार को पांच घंटे तक चली वार्ता भी किसी ठोस निष्कर्ष तक नहीं पहुंची. बता दें सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के बाद सरकार-किसान के बीच हुई ये पहली बैठक थी, लेकिन इस बार भी कुछ अलग नहीं दिखा. किसान अब भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर मौजूद.
दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं किसान रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल आज से
26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाएगा. रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल आज से दिल्ली में शुरू हो रही है. इंडिया गेट के आसपास आज ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है.
रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल आज से
उत्तर भारत में कंपकपाती ठंड
आज उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. विभाग की ओर से ठंड बढ़ने के संभावना जताई गई है.
उत्तर भारत में मौसम के हालात खराब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच जारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट का आज तीसरा दिन है. भारत ने 2 विकेट गंवाए हैं. रहाणे-पुजारा क्रीज पर टिके हुए हैं. पहली पारी में अभी भी ऑस्ट्रेलिया 300 रन आगे है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच जारी Happy Birthday: मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर का आज 76 वां जन्मदिन
जावेद अख्तर का आज जन्मदिन है. अख्तर एक जानेमाने कवि और हिन्दी फिल्मों के गीतकार हैं. उन्हें पटकथा लेखक रूप में भी पहचाना जाता है. जावेद का जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में हुआ था. जावेद को उनके संगीत के लिए किशोर कुमार सम्मान और रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
जावेद अख्तर का आज 76 वां जन्मदिन