छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रायपुर में JCCJ की जिलास्तरीय बैठक

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-events
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 16, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 7:20 AM IST

प्रदेश के 28 जिलों में आज से शुरू होगा टीकाकरण का महाअभियान

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई है. तय समय पर सभी जिलों में कोरोना की वैक्सीन लिस्ट के अनुसार लोगों को लगाई जाएगी. लगभग सभी जिलों में तैयारी पूरी हो गई है. देश पिछले 10 महीनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है.

टीकाकरण का महाअभियान

बेमेतरा जिले में कबीर संत समागम मेले का दूसरा दिन

बेमेतरा के ग्राम लोलेसरा में शुक्रवार से भव्य कबीर संत समागम मेले का आयोजन किया गया है. मेले में प्रदेशभर के कबीर धर्म के अनुयायी शामिल होंगे. बेमेतरा में शनिवार को कबीर संत समागम मेले का दूसरा दिन है. आज छत्तीसगढ़ के कई मंत्री मेले में शामिल हो सकते हैं.

कबीर संत समागम मेला

सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट का सर्वेक्षण

एशिया पैसिफिक फ्लाइट ट्रेनिंग लिमिटेड और प्रेसिडेंट एसोसिएशन ऑफ फ्लाइट लिमिटेड की टीम सरगुजा में एविएशन के क्षेत्र में संभावनाओं को तलाशने, उसके विकास के परिप्रेक्ष्य और रोजगार के नए अवसरों को उपलब्ध कराने के लिए दरिमा एयरपोर्ट का सर्वेक्षण करेगी.

दरिमा एयरपोर्ट का सर्वेक्षण

आज रायपुर में JCCJ की जिलास्तरीय बैठक

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की आज रायपुर में बैठक है. जिलास्तरीय बैठक में संगठन के आगे की रणनीति तय होगी. इसमें बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

रायपुर में JCCJ की जिलास्तरीय बैठक

आज से देश में कोरोना टीकाकरण

भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. टीकाकरण के लिए केंद्र ने कोविशिल्ड की 1.1 करोड़ खुराक और कोवैक्सिन की 55 लाख खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं, जिसका उत्पादन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया गया है.

PM नरेंद्र मोदी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे कोरोना टीकाकरण का शुभमंगल

स्टार्टअप इंटरनेशनल समिट को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को 'प्रारंभ: स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन 16 जनवरी 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव की पांचवीं सालगिरह के तौर पर आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में 25 देश और 200 से अधिक विश्वस्तरीय स्पीकर भाग लेंगे.

स्टार्टअप इंटरनेशनल समिट को संबोधित करेंगे PM मोदी

अमित शाह आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान 17 जनवरी को बेलगावी के जेएनएमसी ग्राउंड पर बड़ी जनसभा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दौरान संगठन और सरकारी दोनों तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के पंचायत चुनावों के विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित भी करेंगे.

अमित शाह

लालू यादव आज कोर्ट की दहलीज पर लगाएंगे हाजिरी

चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को जेल प्रशासन 16 जनवरी को कोर्ट में पेश करेगा. इसे लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है. लालू प्रसाद यादव का रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज जारी है.

लालू यादव आज कोर्ट जाएंगे

सलमान खान के हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में सुनवाई

बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट केस में सलमान खान छठवीं बार मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. सलमान के वकील ने कोरोना को ढाल बनाकर उनकी हाजिरी माफी लगाई है. अब अगली सुनवाई आज होगी.

सलमान खान

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट पर नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन बना लिए हैं. फिलहाल खेल जारी है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट पर नजर
Last Updated : Jan 16, 2021, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details