छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - Love jihad law

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-events
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 15, 2021, 6:47 AM IST

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आज प्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करेगी. केंद्र सरकार की ओर से लागू तीन कृषि कानूनों को वापस लेने सहित पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस रैली में हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों के शामिल होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आज कई जिलों के लिए भेजी जाएगी वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची थी. जिसके बाद इसे जिलों में भेजा जा रहा है. इसी क्रम में आज भी कई जिलों के लिए कोरोना की वैक्सीन रवाना की जाएगी. बता दें कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया जाना है. प्रदेशभर में इसकी तैयारी चल रही है.

आज कई जिलों के लिए भेजी जाएगी वैक्सीन

सचिव और रोजगार सहायक की हड़ताल का आज 21वां दिन

छत्तीसगढ़ के सचिव और रोजगार सहायक हड़ताल कर रहे हैं. आज हड़ताल का 21वां दिन है. पिछले कई दिनों से विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन भी किया जा रहा है. सचिव और रोजगार सहायक क्रमिक भूख हड़ताल भी कर रहे हैं. 20 जनवरी तक क्रमिक भूख हड़ताल चलेगी. 21 जनवरी के बाद से राजधानी में पहुंचकर प्रदर्शन की योजना है.

सचिव और रोजगार सहायक हड़ताल

प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि, आज जारी हो सकते हैं आदेश

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बालोद में पॉल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू पाया गया है. गिधाली के एक पॉल्ट्री फॉर्म की 5 मुर्गियों में एच5एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि के बाद से छत्तीसगढ़ अलर्ट पर है. संचालक पशु चिकित्सक ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक, फार्म से एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर रैपिड रिस्पॉन्स टीम कार्रवाई कर रही है. सरकार आज इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर सकती है.

प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि आज जारी हो सकते हैं आदेश

आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच बातचीत

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच आज फिर बातचीत होनी है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि कानूनों का मामला सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है. मेरा इस पर टिप्पणी करना आवश्यक नहीं लगता. बातचीत का अगला दौर 15 जनवरी को है, मुझे उम्मीद है कि हम इसका हल निकालेंगे. वहीं किसानों ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और कमेटी दोनों को मानने से इंकार करते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच बातचीत

यूपी के लव जिहाद कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद से जुड़े अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. इससे पहले गुरुवार को हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई का हवाला देते हुए याचिकाओं को खारिज करने की मांग की. अब इन याचिकाओं पर सुनवाई आज होनी है.

लव जिहाद कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई

संसद भवन की नई इमारत का निर्माण होगा शुरू

नई दिल्ली में बनाई जा रही संसद भवन की नई इमारत का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले विरासत संरक्षण समिति ने इसके निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी थी. समिति में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की मंजूरी के बाद इसका निर्माण कार्य आज से शुरू किया जाएगा.

संसद भवन की नई इमारत का निर्माण होगा शुरू

बजाज चेतक की आज से बुकिंग

बजाज ऑटो ने बीते दिन 'चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर' पेश किया था. इसकी बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो रही है. कंपनी ने बताया है कि इसके दो संस्करण अर्बन और प्रीमियम पेश किए जा रहे हैं. ड्रम ब्रेक वाले चेतक अर्बन की शोरूम में कीमत एक लाख रुपये और प्रीमियम संस्करण की कीमत 1.15 लाख रुपये होगी. इसकी डिलीवरी फरवरी के आखिर में शुरू की जाएगी. शुरुआती चरण में चेतक इलेक्ट्रिक पुणे और बेंगलुरु में ही मिलेंगे.

बजाज चेतक की आज से बुकिंग

IND और AUS का आखिरी मुकाबला आज से शुरू

बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से शुरू हो गया. ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में चोटिल टीम इंडिया के प्रदर्शन पर लोगों की नजर है.

IND और AUS का आखिरी मुकाबला आज से शुरू

नील नितिन मुकेश का जन्मदिन आज

नील नितिन मुकेश एक बॉलीवुड अभिनेता हैं. उन्हें नील माथुर के नाम से भी जाना जाता है. वह गायक नितिन मुकेश के बेटे और दिवंगत प्रसिद्ध गायक मुकेश के पोते हैं. मुकेश चंद माथुर उनके दादा और भारतीय सिनेमा के एक महान पार्श्व गायक थे.

नील नितिन मुकेश का जन्मदिन आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details