छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - Former Assembly Speaker Gaurishankar Aggarwal

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-events
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 13, 2021, 6:56 AM IST

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचेगी छत्तीसगढ़

16 जनवरी से देशभर में प्रस्तावित कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगी. टीएस सिंहदेव ने कहा था कि 13 जनवरी तक वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंच जाएगी. दोपहर ढाई बजे तक वैक्सीन की पहली खेप आने की संभावना है. वैक्सीन को डीकेएस के पीछे स्टेट वैक्सीन स्टोर में रखा जाएगा. बुधवार शाम से सभी सेंटर्स के लिए वैक्सीन भेजना शुरू किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचेगी छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल का महाराष्ट्र दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार से दो दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.30 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से विमान द्वारा प्रस्थान कर 11.45 बजे साईं बाबा अंतरराष्ट्रीय विमानतल शिरडी पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.20 बजे अमृतवाहिनी इंजीनियरिंग कॉलेज संगमनेर हेलीपैड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री बघेल वहां से कार से 12.50 बजे मालपानी लॉन संगमनेर पहुंचकर जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. हेलीकॉप्टर से शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे.

CM भूपेश बघेल का महाराष्ट्र दौरा

बीजेपी का प्रदेश में प्रदर्शन

आज प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इसका एलान बीजेपी ने पहले ही कर दिया था. बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ धान खरीदी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में है. राजधानी समेत कई इलाकों में सरकार को घेरने की तैयारी है.

बीजेपी का प्रदेश में प्रदर्शन

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का सरगुजा दौरा

आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे. प्रदेश में धान खरीदी हो रही है, ऐसे में खाद्य मंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं. मंत्री अमरजीत भगत स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का सरगुजा दौरा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का कसडोल दौरा

बीजेपी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. उनके प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर लखनऊ बेंच में सुनवाई आज

बाबरी विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका दायर की गई है. याचिका पर उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच सुनवाई करेगी. सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था, इसी को लेकर चुनौती दी गई है.

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई

किसान आंदोलन का 49वां दिन, सीमाओं पर डटे हैं किसान

नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. आज आंदोलन का 49वां दिन है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों पर रोक लगाकर कमेटी गठित कर बीच का रास्ता निकालने की बात कही गई थी, लेकिन किसान आंदोलन पर डटे हुए हैं. साथ ही कमेटी पर विश्वास नहीं होने की बात कही है.

किसान आंदोलन का 49वां दिन

आज मनाई जाएगी लोहड़ी

प्रत्‍येक वर्ष मकर संक्रांति से एक दिन पहले की रात को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी हर साल 13 जनवरी को मनाई जाती है. हालांक‍ि मुहूर्त और शुभ समय के चलते कई बार यह कुछ जगहों पर 13 जनवरी तो कुछ जगहों पर 14 जनवरी को भी मनाई जाती है.

आज मनाई जाएगी लोहड़ी

आईएसएल में आज ओडिशा और चेन्नई का मुकाबला

आईएसएल मुकाबले में आज ओडिशा और चेन्नई का मुकाबला होगा. आईएसएल में मंगलवार को हुए मुकाबले में बेंगलुरू एफसी और नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला. इस मैच में बेंगलुरू एफसी के लिए राहुल भेके ने गोल किया, वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए लुइस मचाडो ने गोल दागा.

आईएसएल में आज ओडिशा और चेन्नई का मुकाबला

पीयूष मिश्रा का जन्मदिन आज

बॉलीवुड एक्टर पीयूष मिश्रा का आज जन्‍मदिन है. पीयूष पिछले कई दशकों से एक्टिंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने थिएटर से शुरुआत की थी. आज बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टरों में उनकी गिनती होती है. उन्होंने कई फिल्मों में गाना भी गया है.

पीयूष मिश्रा का जन्मदिन आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details