छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - Election Commission Team

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-events
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 11, 2021, 6:51 AM IST

पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे CM बघेल

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्य की स्थिति समेत कई विषयों पर बैठक में चर्चा की जा सकती है.

पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे सीएम बघेल

CM बघेल के बीजापुर दौरे का दूसरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग के दौरे पर हैं. नारायणपुर के बाद वे बीजापुर का दौरा कर रहे हैं. बीजापुर दौरे का आज उनका दूसरा दिन है. इस दौरान सीएम बघेल से कई समाज के लोग मिलेंगे.

CM बघेल के बीजापुर दौरे का दूसरा दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन की तैयारियों पर चर्चा करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में भारत में विकसित वैक्सीन के सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है और ड्राई रन के बाद 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री का सभी मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद काफी महत्वपूर्ण होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन की तैयारियों पर चर्चा करेंगे चर्चा

किसान आंदोलन से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से जुड़ी सभी याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने पाया कि किसानों के प्रदर्शन के संबंध में जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं आया है.

किसान आंदोलन से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुनवाई आज

राजस्थान के 90 निकायों में चुनाव के लिए आज जारी होगी लोक सूचना

राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव के लिए आज लोक सूचना जारी होगी. लोक सूचना के साथ ही नामांकन भरना शुरू हो जाएगा. नामांकन 15 जनवरी को 3 बजे तक भरे जा सकेंगे. वहीं, 28 जनवरी को 8 से 5 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद 31 जनवरी को मतगणना होगी.

राजस्थान के 90 निकायों में चुनाव के लिए आज जारी होगी लोक सूचना

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आज से शुरू होगी ओपीडी

दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी में गैर कोरोना मरीजों के लिए आज से ओपीडी शुरू होगी. अस्पताल में इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं. ओपीडी के साथ ही सर्जरी की शुरुआत भी की जाएगी. फिलहाल सर्जरी केवल कार्डियोथोरेसिक डिपार्टमेंट में पुराने मरीजों की ही की जाएगी.

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर असम पहुंचेगी चुनाव आयोग की टीम

असम में इस साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. चुनाव आयोग की टीम आज असम के दो दिवसीय दौरे पर जाएगी. ईसीआई टीम अपनी 2 दिवसीय यात्रा के दौरान असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेगी.

असम पहुंचेगी चुनाव आयोग की टीम

हैदराबाद में आज से शुरू होगी मुफ्त पेयजल योजना

हैदराबाद के यूसुफगुडा में आज से मुफ्त पेयजल योजना शुरू होगी. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के समय मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसका वादा किया था. इस योजना के तहत 20 हजार लीटर पानी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा. योजना का शुभारंभ तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री केटीआर करेंगे.

हैदराबाद में आज से शुरू होगी मुफ्त पेयजल योजना

भारतीय फिल्म जगत की अदाकारा अंजू महेंद्रू का जन्मदिन आज

अंजू महेंद्रू एक एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन डिजाइनर रह चुकी हैं. आज वे अपना जन्मदिन मना रही हैं. अंजू ने 13 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 1966 में फिल्म 'उसकी कहानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

भारतीय फिल्म जगत की अदाकारा अंजू महेंद्रू का जन्म दिन आज

ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वॉलीफायर्स में रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना ने बनाई जगह

ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वॉलीफायर्स में रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना ने क्रमशः अर्जेंटीना फाकुंडो बगनिस और हंगरी की रेकी लुका जानी को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना

ABOUT THE AUTHOR

...view details