छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - सीएम भूपेश बघेल

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

BIG NEWS AND EVENT OF 8 JANUARY
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 8, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:07 AM IST

  • 11 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

आज छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा. बालोद, रायगढ़, बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरबा, महासमुंद और मुंगेली में वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
  • युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता देंगे किसानों को श्रद्धांजलि

दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की हुई मौत को लेकर मध्य प्रदेश में आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मोमबत्ती जलाकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता नए कृषि कानूनों को रद्द करने की भी मांग करेंगे.

युवा कांग्रेस
  • 51 जिलों में होगा कोवैक्सीन का ड्राई रन

आज मध्यप्रदेश में कोरोना की वैक्सीन ''कोवैक्सीन'' का ड्राई रन है. प्रदेश के कई संभागों और जिलों में ड्राई वैक्सीन रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सारी तैयारियां कर ली हैं. भोपाल में 2 जनवरी को हुए सफल आयोजन के बाद आज प्रदेश के शेष सभी 51 जिलों में कोवैक्सीन का ड्राई रन होगा.

कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
  • किसानों और सरकार के बीच होगी बातचीत

कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन का आज 44 वां दिन है. आज किसानों की सरकार के साथ 9वें दौर की बातचीत तय है. अगर आज की बैठक से हल नहीं निकला, तो 9 जनवरी को कृषि कानून की प्रतियां जलाने की तैयारी है.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
  • ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ान सेवाएं होंगी शुरू

ब्रिटेन से भारत के लिए लिए आज से उड़ान सेवाएं शुरू होंगी. इससे पहले 6 जनवरी से भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ान शुरू हो चुकी हैं. पिछले महीने इन सेवाओं को उत्परिवर्ती कोविड-19 स्ट्रेन (नए वायरस) के फैलाव को रोकने के लिए निलंबित कर दिया गया था.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
  • जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने सरकार से लालू प्रसाद के रिम्स के पेइंग वार्ड से केली बंगला और बंगले से वार्ड में शिफ्ट होने पर विस्तृत जानकारी मांगी थी.

राजद नेता लालू प्रसाद यादव
  • उत्तर भारत में आज छाया रहेगा कोहरा

दिल्ली में कई दिनों से जारी बारिश का दौर अब लगभग खत्म हो गया है. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. मौसम विशेषज्ञों की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है. इस वजह से अब दिल्ली को ठंड की ठिठुरन के बीच बारिश से राहत मिल सकती है.

छाया रहेगा कोहरा
  • टेस्ट मैच का दूसरा दिन

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे.

भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच
  • एक्टर यश का जन्मदिन

KGF एक्टर यश अपना जन्मदिन मना रहे हैं. यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. यश ने अपने करियर की शुरुआत मोगीना मनसु से की थी. उनके ही जन्मदिन के मौके पर 'केजीएफ चैप्टर 2' का टीजर रिलीज किया गया.

एक्टर यश
  • अभिनेत्री सागरिका घाटगे का बर्थडे

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सागरिका घाटगे का आज जन्मदिन है. उन्होंने 2007 की हिट फिल्म चक दे इंडिया में भारतीय महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम की सदस्य की भूमिका निभाई थी.

अभिनेत्री सागरिका घाटगे
Last Updated : Jan 8, 2021, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details