छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: 18 साल के छत्तीसगढ़ ने कई नक्सल हमले झेले, सैकड़ों जवानों को 'कंधा' दिया - छत्तीसगढ़ में नकस्ल हमले

छत्तीसगढ़ धुर नक्सल प्रभावित राज्य है. 18 साल के इस प्रदेश ने कई बड़े नक्सल हमले झेले हैं.

18 साल के छत्तीसगढ़ ने कई नक्सल हमले झेले

By

Published : Aug 26, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 6:05 PM IST

रायपुर: गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल मामले पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पुलिस अफसरों के साथ मंथन जारी है. छत्तीसगढ़ वो राज्य है, जो नक्सल समस्या से लंबे वक्त से जूझ रहा है. इसका नुकसान भी प्रदेश को उठाना पड़ रहा है.

सुरक्षा बल जांच करते हुए
नक्सलियों के शव
नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED

प्रदेश के 18 जिलों में नक्सल गतिविधियां सक्रिय हैं.

  • दंतेवाड़ा, कांकेर, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर में नक्सल एक्टीविटी.
  • राजनांदगांव,सरगुजा, जशपुर, कोरिया और धमतरी नक्सल प्रभावित.
  • महासमुंद, बालोद, कबीरधाम, रायगढ़ और बलौदाबाजार नक्सल प्रभावित.
  • गरियाबंद, सूरजपुर और बलरामपुर में नक्सली गतिविधियां ज्यादा हैं.
  • जबकि केंद्र की सूची में 14 जिले नक्सल प्रभावित हैं.
  • बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, और कांकेर नक्सल प्रभावित.
  • कोरिया, नारायणपुर, राजनांदगांव, धमतरी और गरियाबंद नक्सल प्रभावित
  • बालोद, सुकमा, कोंडागांव और बलरामपुर नक्सल प्रभावित हैं.
    झीरम हमले में कांग्रेस नेताओं पर हमला
    नक्सलियों ने किया गाड़ी को किया आग के हवाले
    झीरम हमले के निशान

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट, नक्सली दे सकते हैं बड़ी वारदात को अंजाम

ये हैं छत्तीसगढ़ में अब तक हुए बड़े नक्सली हमले-

  • 28 फरवरी 2006 को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के एर्राबोर गांव में लैंडमाइन ब्लास्ट किया, जिसमें 25 लोगों की जान गई थी.
  • 16 जुलाई 2006 को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में एक राहत शिविर पर हमला किया था, जहां कई ग्रामीणों का अपहरण कर लिया गया था. इस हमले में 29 लोगों की जान गई थी.
  • 15 मार्च साल 2007 में नक्सलियों ने फिर बड़ा हमला किया. बस्तर क्षेत्र में पुलिस बेस कैंप पर करीब 350 की संख्या में नक्सलियों ने हमला किया. इस हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 15 जवान शहीद हुए थे, 9 सलवा जुडूम के आदिवासी युवक थे, जिन्हें विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के रूप में नामित किया गया था. 11 लोग घायल भी हुए थे. इस अटैक में हथियारों से लैस 100 नक्सली शामिल थे.
  • 6 अप्रैल 2010, ये दिन कोई नहीं भूल सकता है. इस दिन नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के ताड़मेटला में एक के बाद एक ब्लास्ट किए. इस हमले में हमने 76 जवानों को खो दिया था. इसमें 75 अर्धसैनिक बल के जवान और राज्य पुलिस का एक सिपाही शहीद हुआ था.
  • 8 मई 2010 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस की एक गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसमें भारतीय अर्धसैनिक बल के 8 जवान शहीद हुए थे.
    18 साल के छत्तीसगढ़ ने कई नक्सल हमले झेले
  • 25 मई, साल 2013 ये दिन हमेशा याद रखा जाएगा. नक्सलियों ने इस दिन खूनी खेल खेलते हुए दरभा की झीरम घाटी में बहुत बड़ा हमला किया. नक्सलियों के इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व खत्म हो गया था. प्रदेश कांग्रेस के 25 नेताओं की मौत हुई थी. इस हमले में विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल जैसे बड़े नेताओं को कांग्रेस ने खोया था.
  • 28 फरवरी 2014 को नक्सल हमले में एक SHO समेत 6 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.
  • 11 मार्च 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में झीरम घाटी के घने जंगलों में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 11 जवान और 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. एक नागरिक की भी मौत हुई थी.
  • 1 मार्च 2017 नक्सलियों के हमले में अर्धसैनिक बल के 11 कमांडो शहीद हुए थे, 3 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
  • 22 मार्च 2017 को दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में नक्सली मारे गए थे.
  • 24 अप्रैल 2017 को सुकमा जिले में (CRPF) के अधिकारी सड़क निर्माण करने वालों की रखवाली कर रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने अफसरों पर अटैक कर दिया. इस हमले में (CRPF) के 25 जवान शहीद हो गए और 7 घायल हुए थे. ये उस साल का सबसे बड़ा हमला था.
  • 27 अप्रैल 2018 को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए.
  • 27 अक्टूबर 2018 में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 4 जवान शहीद हुए थे.
  • 30 अक्टूबर 2018 को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमेल में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हुई और 2 जवान शहीद हुए थे.
  • 9 अप्रैल को नक्सलियों भाजपा विधायक भीमा मंडावी को निशाना बनाया. इस हमले में उनकी जान चली गई.
  • 4 अगस्त 2019 को मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए. इसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे.

पढ़ें- शाह ले रहे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम बघेल भी हैं मौजूद

छत्तीसगढ़ राज्य गठन हुए 18 साल हुए हैं. 18 साल से ये खूबसूरत प्रदेश नक्सल नासूर झेल रहा है. विकास की राह में आगे बढ़ते इस सूबे ने नक्सलियों की वजह से बहुत नुकसान झेला है. उम्मीद है, प्रदेश में एक नया सवेरा होगा.

Last Updated : Aug 26, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details