छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिनपर रहेगी सबकी नजर - सपनों के उड़ान योजना

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी.

big-national-news-and-programs-of-29-june
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 29, 2020, 6:58 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 7:25 AM IST

छत्तीसगढ़ में आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेशभर के जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाना है. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. वहीं कार्यकर्ताओं को इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करते हुए ही विरोध करने के निर्देश दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

आज मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ बने एक साल होंगे पूरे

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बने आज मोहन मरकाम को एक साल पूरे हो गए हैं. बता दें कि मरकाम बस्तर के कोंडागांव से विधायक हैं. कांग्रेस ने पहली बार बस्तर से किसी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना था. सीएम भूपेश बघेल खुद भी चाहते थे कि किसी युवा को पार्टी के नेतृत्व की कमान मिले.

मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ बने एक साल पूरे

दिल्ली में 400 पेट्रोल पंपों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आज केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. इसके तहत 400 पेट्रोल-पंपों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

स्वास्थ्य मंत्रालय आज करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आज कोविड- 19 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस प्रेस वार्ता में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की हालात, उनके लिए इलाज की व्यवस्था, एक्टिव मरीजों की संख्या, कुल मरीजों की संख्या समेत अन्य अहम जानकारियां साझा की जाएंगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय आज करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

तबलीगी जमात मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

केंद्र और राज्य सरकार तबलीगी जमात के सदस्यों की याचिकाओं पर अपना जवाब पेश करेंगे. बता दें कि तबलीगी जमात के सदस्यों ने उन्हें ब्लैकलिस्ट से हटाने और उन्हें उनके देशों में वापस भेजने की मांग की है. याचिका 34 देशों के 34 नागरिकों ने दायर की है. सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई आज है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार आज अपना जवाब पेश करेंगे.

सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण के लिए नई योजना की शुरुआत

आज सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के लिए नई योजना की शुरुआत होगी, जिसमें ऑनलाइन स्किल और उससे जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देने की योजना को स्वीकृति दी है.

नताशा नरवाल की याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई

दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता नताशा नरवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने वकीलों से बात करने की मांग. नताशा नरवाल की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.

नताशा नरवाल की याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई

मेडिकल डायरेक्टर के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली HC कर सकता है सुनवाई

शवों के अंतिम संस्कार करने के मामले में दिल्ली के हेल्थ सेक्रटरी, चीफ सेक्रेटरी और एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर आज नैनीतालHC में होगी सुनवाई

उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत 51 मंदिर को देवस्थानम बोर्ड के तहत लाने वाली याचिका में आज अंतिम सुनवाई होगी. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्य सरकार के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर आज नैनीताल HC में होगी सुनवाई

आज 'सपनों के उड़ान' योजना की होगी लॉन्चिंग

आत्मनिर्भर भारत के तहत लॉन्च 'सपनों के उड़ान' योजना का आज शुभारंभ होगा. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल (खाद्य प्रसंस्करण उद्योग) इसकी शुरुआत करेंगी.

आज 'सपनों के उड़ान' योजना की हरसिमरत कौर बादल करेंगी लॉन्चिंग
Last Updated : Jun 29, 2020, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details