छत्तीसगढ़ में आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेशभर के जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाना है. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. वहीं कार्यकर्ताओं को इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करते हुए ही विरोध करने के निर्देश दिए गए हैं.
आज मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ बने एक साल होंगे पूरे
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बने आज मोहन मरकाम को एक साल पूरे हो गए हैं. बता दें कि मरकाम बस्तर के कोंडागांव से विधायक हैं. कांग्रेस ने पहली बार बस्तर से किसी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना था. सीएम भूपेश बघेल खुद भी चाहते थे कि किसी युवा को पार्टी के नेतृत्व की कमान मिले.
दिल्ली में 400 पेट्रोल पंपों पर कांग्रेस का प्रदर्शन
देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आज केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. इसके तहत 400 पेट्रोल-पंपों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय आज करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आज कोविड- 19 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस प्रेस वार्ता में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की हालात, उनके लिए इलाज की व्यवस्था, एक्टिव मरीजों की संख्या, कुल मरीजों की संख्या समेत अन्य अहम जानकारियां साझा की जाएंगी.
तबलीगी जमात मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
केंद्र और राज्य सरकार तबलीगी जमात के सदस्यों की याचिकाओं पर अपना जवाब पेश करेंगे. बता दें कि तबलीगी जमात के सदस्यों ने उन्हें ब्लैकलिस्ट से हटाने और उन्हें उनके देशों में वापस भेजने की मांग की है. याचिका 34 देशों के 34 नागरिकों ने दायर की है. सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई आज है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार आज अपना जवाब पेश करेंगे.