छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिनपर रहेगी सबकी नजर - शहीदों को सलाम दिवस

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी.

big-national-news-and-programs-of-26-june
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 26, 2020, 7:00 AM IST

आज से छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दौड़ेंगी बसें

छत्तीसगढ़सरकार ने आम जनता की आवश्यकताओं और सुविधाओं को देखते हुए अंतर जिला यात्री बसों के संचालन की अनुमति दे दी है. राज्य शासन ने यात्री बसों के परिचालन के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन और सुरक्षा मानकों के पालन के भी निर्देश भी दिए हैं. परिवहन आयुक्त ने राज्य में यात्री बसों के संचालन के संबंध में जानकारी दी है. आज से छत्तीसगढ़ में अंतर जिला यात्री बसें सड़कों पर दौड़ेंगी.

आज से छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दौड़ेंगी बसें

आज से छत्तीसगढ़ में खुलेंगे क्लब, मॉल और रेस्टॉरेंट

छत्तीसगढ़ में आर्थिक गतिविधियों को वापस पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने कुछ बड़े और अहम फैसले लिए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने शर्तों के साथ क्लबों, शॉपिंग मॉल, रेस्टॉरेंट और होटलों को संचालित करने की अनुमति देने का फैसला लिया है. आदेश के मुताबिक, क्लब, शॉपिंग मॉल, रेस्टॉरेंट और होटल संचालन के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी की शर्तों और सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. फिलहाल सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल जैसी जगहों पर पाबंदी बरकरार रहेगी.

छत्तीसगढ़ में खुलेंगे क्लब, मॉल और रेस्टॉरेंट

PM मोदी आज स्वरोजगार लाभार्थियों से करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, जालौन सहित 6 जिलों के स्वरोजगार लाभार्थियों से बात करेंगे. महिलाएं भी पीएम के साथ स्वरोजगार पर अपने अनुभव साझा करेंगी.

PM मोदी आज स्वरोजगार लाभार्थियों से करेंगे बात

राजस्थान के राज्यपाल आज करेंगे कृषि वेबिनार का शुभारंभ

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज कृषि वेबिनार का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान राज्यपाल मिश्र समन्वित कृषि प्रणाली इकाई का भी उद्घाटन करेंगे. आज दोपहर 12 बजे राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यपाल जुड़ेंगे. बता दें कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर वेबिनार का आयोजन कर रहा है. इस दौरान कोविड-19 से बदलते परिदृश्य पर कृषि वैज्ञानिक अपने विचार रखेंगे.

कांग्रेस आज मनाएगी 'शहीदों को सलाम दिवस'

राजस्थान कांग्रेस आज 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाएगी. इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कांग्रेस की ओर से 'स्पीक अप फॉर वारियर्स' ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लाइव वीडियो और फोटो पोस्ट किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत जयपुर में आज सुबह 10:30 बजे शहीद स्मारक पर 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाया जाएगा.

पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक आज लौटेंगे भारत

पाकिस्तान में फंसे 498 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था आज अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत लौटेगा. गुरुवार को सीमा के रास्ते 250 भारतीय नागरिक भारत पहुंचे. ये सभी जम्मू-कश्मीर के निवासी थे.

दुनियाभर में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस

आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाएगा. 26 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है. इसे पहली बार 1987 में मनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा और इससे होने वाले कुप्रभावों के प्रति जागरूक करना है. इस दिन दुनियाभर के सभी देशों में नशीली दवाओं और ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाता है. भारत में भी इसके खिलाफ सख्त कानून बने हैं. हालांकि इस पर पूरी तरह से नकेल कसने की जरूरत है. आज देश के कई हिस्सों में नशा निषेध दिवस के मद्देनजर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

आज मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस

बाबरी विध्वंस मामले में पवन पांडे आज अदालत में होंगे पेश

अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज पवन पांडे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे. सीबीआई की विशेष अदालत अब तक 32 में से 17 आरोपियों के बयान दर्ज कर चुकी है.

CBSE-ICSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आज SC में सुनवाई

CBSE और ICSE बोर्ड ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई को 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी करने और राज्य बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. कोर्ट में इस मामले में आज सुनवाई जारी रहेगी.

CBSE-ICSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आज SC में सुनवाई

नर्सों की मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज कर सकता है सुनवाई

दिल्ली में निजी अस्पतालों में कुछ नर्सों की मौत कोरोना वायरस से हो गई थी. नर्सों का आरोप था कि उन्हें PPE किट समेत बचाव के अन्य जरूरी साधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे. इसी वजह से कई नर्सें कोरोना वायरस की चपेट में आईं. इस मामले में दायर याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.

नर्सों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज कर सकता है सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details