आज से छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दौड़ेंगी बसें
छत्तीसगढ़सरकार ने आम जनता की आवश्यकताओं और सुविधाओं को देखते हुए अंतर जिला यात्री बसों के संचालन की अनुमति दे दी है. राज्य शासन ने यात्री बसों के परिचालन के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन और सुरक्षा मानकों के पालन के भी निर्देश भी दिए हैं. परिवहन आयुक्त ने राज्य में यात्री बसों के संचालन के संबंध में जानकारी दी है. आज से छत्तीसगढ़ में अंतर जिला यात्री बसें सड़कों पर दौड़ेंगी.
आज से छत्तीसगढ़ में खुलेंगे क्लब, मॉल और रेस्टॉरेंट
छत्तीसगढ़ में आर्थिक गतिविधियों को वापस पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने कुछ बड़े और अहम फैसले लिए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने शर्तों के साथ क्लबों, शॉपिंग मॉल, रेस्टॉरेंट और होटलों को संचालित करने की अनुमति देने का फैसला लिया है. आदेश के मुताबिक, क्लब, शॉपिंग मॉल, रेस्टॉरेंट और होटल संचालन के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी की शर्तों और सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. फिलहाल सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल जैसी जगहों पर पाबंदी बरकरार रहेगी.
PM मोदी आज स्वरोजगार लाभार्थियों से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, जालौन सहित 6 जिलों के स्वरोजगार लाभार्थियों से बात करेंगे. महिलाएं भी पीएम के साथ स्वरोजगार पर अपने अनुभव साझा करेंगी.
राजस्थान के राज्यपाल आज करेंगे कृषि वेबिनार का शुभारंभ
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज कृषि वेबिनार का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान राज्यपाल मिश्र समन्वित कृषि प्रणाली इकाई का भी उद्घाटन करेंगे. आज दोपहर 12 बजे राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यपाल जुड़ेंगे. बता दें कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर वेबिनार का आयोजन कर रहा है. इस दौरान कोविड-19 से बदलते परिदृश्य पर कृषि वैज्ञानिक अपने विचार रखेंगे.
कांग्रेस आज मनाएगी 'शहीदों को सलाम दिवस'
राजस्थान कांग्रेस आज 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाएगी. इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कांग्रेस की ओर से 'स्पीक अप फॉर वारियर्स' ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लाइव वीडियो और फोटो पोस्ट किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत जयपुर में आज सुबह 10:30 बजे शहीद स्मारक पर 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाया जाएगा.