- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण का लोकार्पण
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में निवनिर्मित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निपटान संयंत्र का ई-लोकार्पण करेंगे. सीएम भूपेश अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये संयंत्र का लोकार्पण करेंगे.
- बोर्ड परीक्षा को लेकर MHRD की बैठक
आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय लंबित पड़े बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अपना फैसला 25 जून को उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत करना है. इसी संबंध में मंत्रालय में आज अहम बैठक की जा रही है.
- सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का दौरा
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे अपने लद्दाख दौरे के दूसरे दिन लेह में ही रहेंगे. यहां वे सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे. इसके अलावा वे जमीनी स्तर पर स्थिति का भी जायजा लेंगे.
- पासपोर्ट सेवा दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम
आज पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया जा रहा है. इस संबंध में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को विदेश मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल के साथ ईटीवी भारत पर लाइव देखा जा सकता है. 24 जून 1967 को पासपोर्ट अधिनियम लागू हुआ था. इसी मौकेपर आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
- विक्ट्री परेड की 75वीं वर्षगांठ, शामिल होंगे राजनाथ
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विक्ट्री परेड की 75वीं वर्षगांठ पर मॉस्को के रेड स्क्वायर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस परेड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रूस और चीन के रक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
- मध्य प्रदेश कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन