बिलासपुर दौरे पर रहेंगे बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, भूपेश बघेल इंदिरा सेतु जा सकते हैं, साथ ही आज वह बिलासपुर में कई बड़े विकास कार्यों का एलान कर सकते हैं.
बिलासपुर दौरे पर रहेंगे भूपेश बघेल निगम मंडलों में नियुक्तियों पर कवायद
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. रविवार को सीएम हाउस में मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें निगम मंडल में होने वाली नियुक्तियों पर बातचीत हुई. सोमवार यानि आज निगम मंडलों में नियुक्तियों के लिए नाम फाइनल होने की उम्मीद है. बता दें कि पीएल पुनिया 20 जून की रात अचानक छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे थे, जिससे बहुत से कयास लगाए जा रहे हैं. जानकारी है कि छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है.
निगम मंडलों ने नियुक्तियों के लिए कवायद कांग्रेस नेता राजीव भवन में करेंगे पत्रकारवार्ता
आज कृषि और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम मीडिया से रू-ब-रू होंगे. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारवार्ता करेंगे. बताया जा रहा है सभी नेता दोपहर 12 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे. प्रदेश में कृषि, कोरोना वायरस और हाथियों की लगातार हो रही मौतों को लेकर चर्चा करेंगे.
गहलोत आज लेंगे कोरोना रिव्यू मीटिंग
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोरोना संक्रमण पर रिव्यू मीटिंग लेंगे. जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ शाम 5 बजे बैठक होगी. बता दें कि राजस्थान में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में अब तक 14 हजार 930 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनके इलाज के लिए राजस्थान सरकार लगातार बंदोबस्त कर रही है.
गहलोत आज लेंगे कोरोना रिव्यू मीटिंग राजस्थान में आज कोरोना जन जागरूकता रैली
राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी. इसे लेकर प्रदेशभर में अभियान चलेगा. इस अभियान में लोगों को कोरोना से बचने और घर पर ही रहने के लिए जागरूक किया जाएगा. साथ ही लोगों से मास्क लगाकर बाहर आने की अपील की जाएगी.
जगन्नाथ रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ओडिशा सरकार ने रविवार को कहा कि पुरी रथ यात्रा आयोजित करने को लेकर दाखिल याचिका पर जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, तब सरकार इसी के मुताबिक कानून सम्मत फैसला लेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट सोमवार को चार याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जिसमें न्यायालय के 18 जून के आदेश को संशोधित करने की मांग की गई है. आदेश में कोविड-19 के मद्देनजर पुरी और अन्य स्थानों पर रथ यात्रा आयोजित करने पर रोक लगा दी गई थी. जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार कर सकता है.
रथयात्रा रोकने के फैसले पर हो सकता है पुनर्विचार सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर हो सकती सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने 18 जून को दिल्ली पुलिस को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार जामिया समन्वय समिति की सदस्य सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. सफूरा जरगर ने फरवरी में सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित एक मामले में जमानत की मांग की है. आज इस मामले में सुनवाई हो सकती है.
सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर हो सकती सुनवाई जफरूल इस्लाम को हटाने की मांग पर फैसला
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम को चुनौती देने और आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी. उम्मीद है कि आज दिल्ली हाईकोर्ट से जफरूल इस्लाम मामले मेंफैसला आ सकता है.
जनरल वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज जनरल वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं. सत्येंद्र जैन के लिए दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों की एक टीम तैयार की गई है. टीम में दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के विभिन्न डॉक्टर्स शामिल हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह अभी साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. सत्येंद्र जैन के लिए दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों की एक टीम तैयार की गई है. इस टीम में दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के विभिन्न डॉक्टर्स शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन दिल्ली में एंबुलेंस की कमी
दिल्ली सरकार आज एम्बुलेंस की कमी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एंबुलेंस को लेकर कई बार मांगें रखी गईं, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया था. अब दिल्ली की आप सरकार आज एम्बुलेंस की कमी के मद्देनजर अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मीटिंग करेगी, जिसमें राजधानी में मरीजों को हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी.