छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिनपर रहेगी सबकी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर आपको मिलेगी पूरी जानकारी.

big-national-news
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 22, 2020, 7:07 AM IST

गणेश उत्सव आज से शुरू

आज शुरू हो रहा है गणेश उत्सव. आज घर-घर गणपति की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा है. पूरे देश में ये उत्सव धूमधाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना काल में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी है.

गणेश उत्सव आज से शुरू

नवस्थापित कैथलैब यूनिट का ई-लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव एसीआई में नवस्थापित कैथलैब यूनिट का ई-लोकार्पण करेंगे, एसीआई में 3.5 करोड़ की कैथलैब मशीन के साथ 7 करोड़ रुपए की अन्य एडवांस मशीनें लगाई गई हैं .

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव

सिंधिया का ग्वालियर दौरा

MP में कमल खिलाने के बाद आज पहली बार ग्वालियर पहुंचेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया. मेगा शो की तैयारी पूरी, आज से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. आज से भारतीय जनता पार्टी सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल संभाग में बड़ा सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. भाजपा का दावा है कि 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे.

सिंधिया का ग्वालियर दौरा

बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक

बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक कल से शुरू हो रही है. वर्चुअल माध्यम से दो दिवसीय इस कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस समेत बिहार के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होकर विधान सभा चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.

बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक

मशहूर व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की जयंती आज

हिंदी के मशहूर व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की जयंती आज है. 22 अगस्त 1924 को होशंगाबाद के जमानी गांव में उनका जन्म हुआ था. व्यंग्य को हिंदी साहित्य में एक विधा के रूप में उन्होंने पहचान दिलाई है .परसाई की पहली रचना 'दूसरे की चमक-दमक' नामक शीर्षक से जबलपुर से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक 'प्रहरी' में उदार उपनाम से छपी थी.

मशहूर व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, शुक्रवार को 819 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7803 हो गई है. वहीं 180 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

सूरजपुर में रोजगार कैंप

प्रदेश के सूरजपुर जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए जनपद पंचायत में रोजगार कैम्प आयोजित होगा. सुबह 10.30 बजे से कैम्प का आयोजन किया गया है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी का मास्क लगाना आनिवार्य है.

सूरजपुर में रोजगार कैंप

पर्युषण पर्व आज, खुलेंगे 3 जैन मंदिर

आज से दो दिनों के लिए मुंबई के तीन जैन मंदिर खोले जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है. लेकिन गणेश चतुर्थी और किसी अन्य मंदिर पर यह आदेश लागू नहीं होगा.

खुलेंगे 3 जैन मंदिर

ऑनलाइन लोक अदालत

राजस्थान में आज राज्यभर में ऑनलाइन लोक अदालत लगाई जाएगी. इसमें सिविल प्रकरणों को सुना जा सकेगा.

ऑनलाइन लोक अदालत

आज से शुरू होगा गुजरात ट्रांसपोर्ट की एसी बसों का संचालन

आज से गुजरात ट्रांसपोर्ट की एसी बसों का संचालन शुरू होगा , कोरोना काल के चलते स्थगित की गई बस सेवा को शुरू किया जा रहा है. निजी बसों से संचालन पर अब तक कोई फैसला नहीं आया है.

गुजरात ट्रांसपोर्ट की एसी बसों का संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details