'गरीब कल्याण रोजगार स्कीम' की होगी शुरुआत
67 हजार प्रवासी मजदूरों को सरकार की तरफ से काम दिए जाने वाली योजनाओं की पीएम मोदी शुरुआत करेंगे. ग्रामीण भारत में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करने के लिए अब केन्द्र सरकार गांवों के लिए बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रही है. पीएम मोदी इस योजना की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर ब्लॉक के तेलिहर गांव से करेंगे.
आज दुनियाभर में मनाया जाएगा 'विश्व शरणार्थी दिवस'
विश्व शरणार्थी दिवस दुनियाभर के शरणार्थियों के दुखों और तकलीफों को वैश्विक रूप से सामने लाने का दिन है. शरणार्थियों की शक्ति, हिम्मत और दृढ़ निश्चय को स्वीकृति देने के लिए संयुक्त राष्ट्र 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस के रूप में मनाता है.
जेपी नड्डा की आज राजस्थान में 'वर्चुअल रैली'
केंद्र सरकार के एक वर्ष में किए गए कार्यों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी की जनसंवाद वर्चुअल रैली का आज से आयोजन होगा. राजस्थान के हर मंडल में जेपी नड्डा की वर्चुअल रैली को 15 से 20 स्थानों पर स्क्रीन से दिखाई जाएगी. रैली का प्रसारण सोशल मीडिया से भी होगा. रैली के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
भारत-चीन सीमा मुद्दे पर होगा AAP का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी चीन सीमा मुद्दे पर केंद्र को घेरने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के 70 विधानसभाओं में आक्रोश प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि बीती सोमवार की रात भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.
अजय के. भल्ला दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा
गृह सचिव अजय के. भल्ला आज दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे, जिसमें कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और रोकथाम के लिए किए गए उपायों को मद्देनजर जानकारी लेंगे. साथ ही शहर में किस तरह से लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सुविधाएं लाई जाए, इसको लेकर दिल्ली सरकार के अधिकारियों से चर्चा करेंगे.