मुख्यमंत्री निवास में आज मनाया जाएगा पोरा-तीजा तिहार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में आज 12 बजे से पोरा-तीजा तिहार मनाया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोरा-तीजा तिहार के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री निवास परिसर में छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के अनुसार साज-सज्जा की गई है. इसका सीधा प्रसारण मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज और सीएमओ छत्तीसगढ़ के फेसबुक पेज पर उपलब्ध होगा.
मुख्यमंत्री निवास में आज मनाया जाएगा पोरा-तीजा तिहार मंत्री कवासी लखमा और जयसिंह अग्रवाल आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण
छत्तीसगढ़ में बीते 10 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में बीजापुर और सुकमा समेत भोपालपट्टनम इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति है. मंत्री कवासी लखमा और जयसिंह अग्रवाल आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लेंगे. दोनों मंत्री जिलों में बाढ़-राहत उपायों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
मंत्री कवासी लखमा और जयसिंह अग्रवाल बाढ़ के हालातों का लेंगे जायजा मालदीव और भारत के बीच आज से शुरू होगा ट्रैवल बबल
भारत ने गुरुवार को मालदीव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस बैठक में ट्रैवल बबल पर करार किया गया है. इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच रोजगार, पर्यटन, चिकित्सा के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति में दोनों देशों के नागरिकों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी. मालदीव और भारत के बीच आज से ट्रैवल बबल शुरू हो जाएगा. इससे हेल्थ और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा.
मालदीव और भारत के बीच आज से शुरू होगा ट्रैवल बबल उपराष्ट्रपति आज अटल रैंकिंग का करेंगे एलान
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स 2020 का एलान करेंगे. रैंकिंग का एलान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और राज्य शिक्षा मंत्री संजय शमरो धोतरे की मौजूदगी में किया जाएगा. इस साल की ARIIIA 2020 रैंकिंग का एलान वर्चुअल तरीके से होगा.
उपराष्ट्रपति आज अटल रैंकिंग का करेंगे एलान ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुमित्रा महाजन से करेंगे मुलाकात
ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार से मालवा के दौरे पर हैं. सिंधिया इंदौर और उज्जैन के एक दिन के अपने तूफानी दौरे में पार्टी के धुरंधर और धाकड़ नेताओं से मिल रहे हैं. सोमवार देर रात कैलाश विजयवर्गीय के घर डिनर के बाद आज वे पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुमित्रा महाजन से करेंगे मुलाकात मंत्री प्रभुराम चौधरी करेंगे टेली मेडिसिन का शुभारंभ
मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी आज रायसेन जिले के सलामतपुर और देहगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेली मेडिसिन का शुभारंभ करेंगे. प्रभुराम चौधरी सुबह भोपाल से प्रस्थान कर सांची ब्लॉक के ग्राम सेमरा में यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही वरवटपुर और वनखेड़ी गांव के स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
मंत्री प्रभुराम चौधरी करेंगे टेली मेडिसिन का शुभारंभ 41 कोल ब्लॉकों की नीलामी की टली तारीख
केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने आज यानी 18 अगस्त को होने वाली 41 कोल ब्लॉकों की नीलामी को दो महीने के लिए टाल दिया है. अब 29 अक्टूबर , 2020 को नीलामी होगी. इसके लिए नए सिरे से नीलामी कार्यक्रम जारी किए जाएंगे. नीलामी स्थगित करने को लेकर मंत्रालय की तरफ से कोई खास कारण नहीं बताया गया है.
41 कोल ब्लॉकों की नीलामी की टली तारीख PM-CARES का पैसा PMNRF में ट्रांसफर करने की याचिका SC का फैसला आज
सुप्रीम कोर्ट PM-CARES का पैसा PMNRF में ट्रांसफर करने की याचिका पर आज फैसला करेगा. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसमें कहा गया था कि पीएम केयर फंड में जो भी रकम इकट्ठे हुए हैं उसे कोरोना महामारी के मद्देनजर नेशनल डिजास्टर रिस्पान्स फंड (एनजीआरएफ) में ट्रांसफर किया जाए.
PM CARES का पैसा PMNRF में ट्रांसफर करने की याचिका पर SC का फैसला आज HC में निशुल्क बिजली देने के मामले में होगी सुनवाई
नैनीताल हाईकोर्ट में आज उत्तराखंड में विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को निशुल्क दी जाने वाली बिजली के मामले में सुनवाई होगी. यह सुनवाई हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ में होगी. देहरादून की आरटीआई क्लब ने विद्युत कर्मचारियों और अधिकारियों को निशुल्क दी जाने वाली बिजली को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है.
नैनीताल हाईकोर्ट में निःशुल्क बिजली देने के मामले में होगी सुनवाई चेन्नई में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें
चेन्नई में कोरोना महामारी के कारण बंद की गईं शराब की दुकानों को फिर से खोलने की तैयारी है. सरकार ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु राज्य विपणन निगम की दुकानें 18 अगस्त से खोली जाएंगी. हालांकि, कंटेनमेंट जोन और मॉल स्थित दुकानें फिलहाल बंद ही रहेंगी.
चेन्नई में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें