- आज PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे रीवा सोलर पॉवर प्लांट
पीएम मोदी शुक्रवार को विश्व के सबसे बड़े सोलर पॉवर प्रोजेक्ट्स में शामिल रीवा प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सहित चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस प्लांट में पैदा बिजली का 24 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली मेट्रो खरीदेगी.
- संसदीय सचिव के नामों का हो सकता है ऐलान
छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव के नामों का आज ऐलान हो सकता है. कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने गुरुवार को संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द संसदीय सचिव देखने को मिलेंगे.
- RTE के तहत निजी स्कूलों में आवेदन की आज आखिरी तारीख
छत्तीसगढ़ में राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. निजी स्कूलों में RTE के तहत बच्चों के प्रवेश के लिए लेने परिजन आज आवेदन कर सकते हैं. राज्य में शिक्षा सत्र 2020-21 में RTE के तहत प्राप्त आवेदन की पहली लॉटरी 15 जुलाई को निकाली जाएगी.
- नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का आज कोरिया दौरा
छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री शिव डहरिया आज कोरिया के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विकास कार्यों की सौगात देंगे. इससे पहले नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मंगलवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर थे. इस दौरान कुछ समय के लिए वे बिलासपुर भी पहुंचे थे. जहां मंत्री को खुश करने की होड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई थी.
- आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज धमतरी दौरे पर
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज धमतरी दौरे पर रहेंगे, जहां वे जैविक उत्पाद के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इससे पहले गुरुवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आबकारी विभाग के कामकाज की समीक्षा की थी और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे.
- फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई