छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिनपर रहेगी सबकी नजर - मंत्री रविंद्र चौबे

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी.

news today
news today

By

Published : Jul 10, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 7:07 AM IST

  • आज PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे रीवा सोलर पॉवर प्लांट

पीएम मोदी शुक्रवार को विश्व के सबसे बड़े सोलर पॉवर प्रोजेक्ट्स में शामिल रीवा प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सहित चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस प्लांट में पैदा बिजली का 24 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली मेट्रो खरीदेगी.

पीएम मोदी
  • संसदीय सचिव के नामों का हो सकता है ऐलान

छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव के नामों का आज ऐलान हो सकता है. कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने गुरुवार को संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द संसदीय सचिव देखने को मिलेंगे.

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे
  • RTE के तहत निजी स्कूलों में आवेदन की आज आखिरी तारीख

छत्तीसगढ़ में राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. निजी स्कूलों में RTE के तहत बच्चों के प्रवेश के लिए लेने परिजन आज आवेदन कर सकते हैं. राज्य में शिक्षा सत्र 2020-21 में RTE के तहत प्राप्त आवेदन की पहली लॉटरी 15 जुलाई को निकाली जाएगी.

  • नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का आज कोरिया दौरा

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री शिव डहरिया आज कोरिया के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विकास कार्यों की सौगात देंगे. इससे पहले नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मंगलवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर थे. इस दौरान कुछ समय के लिए वे बिलासपुर भी पहुंचे थे. जहां मंत्री को खुश करने की होड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई थी.

मंत्री शिव डहरिया
  • आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज धमतरी दौरे पर

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज धमतरी दौरे पर रहेंगे, जहां वे जैविक उत्पाद के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इससे पहले गुरुवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आबकारी विभाग के कामकाज की समीक्षा की थी और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा
  • फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई

छत्तीसगढ़ में फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2020 का लाभ लेने के लिए किसान 15 जुलाई तक बीमा करवा सकते हैं. कृषि संचालनालय छत्तीसगढ़ ने यह आदेश जारी किया है.

  • CISCE Board: आज घोषित होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, कुछ यूं करें रिजल्ट चेक

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आज 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम (icse-isc result news) घोषित करेगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपने आईसीएसई, आईएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इन्हें ऑनलाइन 'cisce.org', और 'results.cisce.org' पर देख सकते हैं.

CISCE Board
  • PPE किट और डिस्पोजेबल फेस मास्क के निर्यात पर रोक के खिलाफ दायक याचिका पर HC में सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट ने पीपीई किट और डिस्पोजेबल फेस मास्क के निर्यात पर लगी रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था. जस्टिस संजीव सचदेवा की बेंच ने केंद्र सरकार को 10 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए थे. इस मामले पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगी.

दिल्ली हाईकोर्ट
  • पटना में आज से 7 दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी राज्य परेशान हैं. वहीं आज से बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सात दिन तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.

7 दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू
  • लापता बच्चों के मामले पर झारखंड HC में आज हो सकती है सुनवाई

झारखंड से लापता और अपहृत बच्चों को लेकर सीआईडी ने राज्य भर के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. गुरुवार को सीआईडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर जनवरी 2019 से 30 जून 2020 तक लापता बच्चे, बच्चियों एवं बरामद बच्चे-बच्चियों के संबंध में आंकड़े मांगे हैं. इसी मामले को लेकर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

झारखंड हाईकोर्ट
Last Updated : Jul 10, 2020, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details