पर्यटकों के लिए आज खोला जाएगा जंगल सफारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जुलाई यानी आज से जंगल सफारी खुलने जा रहा है. राज्य शासन ने जंगल सफारी को खोलने का निर्देश दिया था. लॉकडाउन की वजह से जंगल सफारी को बंद किया गया था. जिसे आज से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. बता दें कि जंगल सफारी इंसानों के द्वारा बनाया गया एशिया का सबसे बड़ा पार्क है.
मरकज मामले में सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
निजामुद्दीन मरकज मामले में 125 मलेशियाई नागरिकों के खिलाफ दर्ज मामलों की जल्द सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट गठित करने की मांग पर आज दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. बता दें, दिल्ली में हुए मरकज में मलेशिया के कुछ नागरिक भी शामिल होने आए थे. जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ AAP का हल्ला बोल
आज आम आदमी पार्टी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ देश व्यापी प्रदर्शन करेगी. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का देशभर में विरोध किया जा रहा है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी भी पेट्रोल और डीजल के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में है.
चार धाम यात्रा की शुरुआत
आज से चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू धर्म में चार धाम-केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री का काफी महत्व है. आज से इन चार धाम की यात्रा शुरू होने से उत्तराखंड के रहवासी दर्शन कर पाएंगे.
नेशनल डॉक्टर्स डे आज
डॉ बिधान चंद्र रॉय की याद में हर साल एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. डॉक्टर्स डे को मनाने की शुरुआत साल 1991 में की गई थी. इसके बाद से हर साल डॉक्टर्स डे को एक थीम के साथ मनाया जाता है. इसी दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन भी है. उनके सम्मान में हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.