छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिनपर रहेगी सबकी नजर - छत्तीसगढ़ में खास

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी.

Today's big news
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 1, 2020, 6:48 AM IST

आज देश मनाया जा रहा बकरीद

देश भर में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. बकरीद को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, मस्जिद में सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा खुले में जानवरों की कुर्बानी करने और खुले में मांस ले जाने की इजाजत नहीं होगी. सांप्रदायिक भावनाओं का ध्यान रखने और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

आज देश मनाया जाएगा बकरीद

अनलॉक-3 की शुरूआत

कोरोना वायरस रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन को परत-दर-परत खोला जा रहा है. आज से अनलॉक-3 की शुरुआत होगी. आज रात से कर्फ्यू भी हटा दिया जाएगा.

अनलॉक-3 की शुरूआत

कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद का संबोधन

इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण योजनाओं पर कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद दोपहर 1 बजे मीडिया को करेंगे संबोधित

कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद

आज से विश्व स्तनपान सप्ताह

आज एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्तनपान से जूड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराना है.

विश्व स्तनपान सप्ताह

EPF में कॉन्ट्रिब्यूशन पहले की तरह

आज से EPF में कॉन्ट्रिब्यूशन पहले की तरह 24 फीसदी होगा. इसमें 12 फीसदी कंपनी और 12 फीसदी कर्मचारी देगा. कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत नौकरीपेशा लोगों के पीएफ को लेकर बड़ा ऐलान किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन महीनों के लिए EPF का मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन 24 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया था. जिसका समय 31 जुलाई को खत्म हो गया है.

EPF का कॉन्ट्रिब्यूशन

छ्त्तीसगढ़ में कोरोना संकट

शुक्रवार कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है, वहीं 309 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 9086 है, और एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2803 है. वहीं शुक्रवार को 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

छ्त्तीसगढ़ में कोरोना संकट

मध्यप्रदेश में किल कोरोना अभियान-2 की शुरूआत

मध्य प्रदेश में आज से किल कोरोना अभियान-2 की शुरूआत होने जा रहा है. मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा. आज से कोई भी जिला राज्य स्तर से स्वीकृति के बिना लॉकडाउन नहीं कर पाएगा. ये अभियान 14 अगस्त तक चलेगा.

मध्य प्रदेश में किल कोरोना अभियान

राजस्थान सियासी संकट पर रहेगी नजर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के विधायक जैसलमेर के रिसोर्ट में शिफ्ट हुए हैं. लगातार विधायकों को साधने की कोशिशे हो रही है. आज के सियासी खेल पर पूरे देश की नजर रहेगी.

राजस्थान में सियासी संकट

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री से करेंगे मुलाकात

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज दिल्ली में रहेंगे. जहां वो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

देश में बढ़ता कोरोना संक्रमण

देश में शुक्रवार को कोरोना के 55,078 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में अब कोविड -19 मामलों की संख्या 16 लाख पहुंच गई. उल्लेखनीय है कि 15 से 16 लाख संख्या पहुंचने में केवल दो दिन लगे हैं, मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं.

देश में बढ़ता कोरोना संक्रमण

ABOUT THE AUTHOR

...view details