रायपुर: पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने लगी है. प्रदेश के पॉजिटिविटी दर पिछले 7 दिनों से लगातार घट रही है. 11 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 15% था. 11 मई को प्रदेश भर में हुए 63 हजार 811 सैंपल की जांच में से 9717 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी बढ़ा दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 60 हजार व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट प्रदेश में किए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में 10 मई को रिकॉर्ड 64 हजार 809 सैंपल की जांच की गई थी. हालांकि प्रदेश में मौत की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है. रोजाना 200 के आसपास लोगों की कोरोना से मौत हो रही है.
अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 15 मरीज, सरकार ने दिए ये बड़े निर्देश
रायपुर में कम हो रहे मरीज
पिछले कुछ दिनों से रायपुर के कोविड केयर सेंटर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ज्यादा बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटरों को जल्द बंद कर सकता है. कोविड केयर सेंटर में मरीजो की संख्या अभी कम देखने को मिले है, लेकिन गंभीर बीमारी वाले मरीजों की संख्या में अभी ज्यादा कमी नहीं आई है. जांच और इलाज में लापरवाही और देरी के चलते बहुत से गंभीर मरीजों की स्थिति नाजुक होने की कगार पर ही अस्पताल तक आ रहे हैं. इससे उनको बचा पाने में डॉक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.