मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जारी किया त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन
18:56 July 21
रायपुर: अगले 4 घंटे बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जारी किया त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन
15:23 July 21
धर्मांतरण के मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कार्रवाई के दिए संकेत
रायपुर: धर्मांतरण के मामले पर सीएम भूपेश बघेल सख्त
'धर्मांतरण पर अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से कानून बना है.'
'जबरदस्ती धर्मांतरण के मामले में कार्रवाई होगी'
'आदिवासियों की समृद्धि बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध'
'आदिवासियों की जितनी भी मांगे हैं उसे स्वीकृति मिल रही है'
14:37 July 21
रायपुर: मारवाड़ी श्मशान घाट में दो युवकों ने बोरे में भरी लाश जलाई, गिरफ्तार
रायपुर: मारवाड़ी श्मशान घाट में अज्ञात शव जलाने का मामला
दो युवक कार से बोरे में भरकर लाए थे लाश
पार्षद की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को किया गिरफ्तार
हत्या की आशंका
कोतवाली थाने का मामला
11:04 July 21
नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर
कांकेर: नक्सलियों ने अंतागढ़ विकासखण्ड के सिकसोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेवाही-मटियाखार मुख्य मार्ग पर बैनर-पोस्टर लगाया. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की कही बात. मारे गए नक्सलियों की याद में नक्सली शहीद सप्ताह मनाते हैं. क्षेत्र में दशहत का माहौल. अन्तागढ़ के पोरोणडी के पास टांगे गए बैनर-पोस्टर.
10:43 July 21
सुकमा: सात युवकों समेत गांव के ग्रामीणों को नक्सलियों ने रिहा किया
सुकमा: सात युवकों समेत गांव के ग्रामीणों को नक्सलियों ने रिहा किया. मंगलवार रात को सभी ग्रामीण और सात युवक कुंदेड़ गांव पहुंचे. युवकों पर पुलिस से बात करने और मुखबिरी का लगाया आरोप. युवकों को अंतिम मौका देते हुए नक्सलियों ने उन्हें रिहा किया. सातों युवकों को रिहा करवाने के लिए आधा गांव पहुंचा था. तोलावर्ती इलाके में नक्सलियों ने जनअदालत लगाई थी.
10:07 July 21
आज 4 घंटे हो सकती है भारी बारिश
रायपुर: मौसम विभाग ने आगामी 4 घंटे के लिए जारी किया त्वरित पूर्वानुमान. प्रदेश के 8 जिलों में शाम 6:45 से रात्रि 10:45 तक भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
09:58 July 21
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
बालोद: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. पहिए के नीचे बाइक सवार दबा हुआ मिला. सिर भी बुरी तरह से कुचला मिला है. शरीर के कई हिस्से हुए अलग. बालोद थानाक्षेत्र के टेकापार गांव की घटना.
07:57 July 21
बकरीद आज
आज मुस्लिम धर्मावलंबी धूमधाम से बकरीद मनाएंगे. इस मौके पर वे विशेष नमाज अदा करेंगे. मुस्लिम धर्म में उर्दू महीना जिलहिज्जा में ईद उल अजा बड़ी सादगी और भाईचारे के साथ मनाई जाती है. इस महीने में मुस्लिम समाज का सबसे पवित्र हज का भी अरकान रहता है. हर मुस्लिम व्यक्ति के मन में मरने से पहले एक बार हज करने की ख्वाहिश रहती है. कहा जाता है कि यह महीना त्याग, सब्र और बलिदान का महीना है, हालांकि पिछले दो साल से बकरीद कोरोना संक्रमण के साए में मनाई जा रही है. इस्लाम के सभी धर्म गुरुओं ने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. हापुड़ में बकरीद के मौके पर मुख्य बाजारों में चहल-पहल नजर आई. वहीं बरेली में ईद-उल-अजहा की नमाज को लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है.
06:27 July 21
big breaking of today 21 july
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के ग्राम टकसीवा जाएंगे. वे दोपहर 12 बजे रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर 1:55 बजे बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के ग्राम टकसीवा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे कार से वापस रायपुर लौट आएंगे.