छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LIVE BREAKING: छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, शनिवार को मिले 226 नए मरीज - Naib Tehsildar of Bodla died in a road accident

big breaking of today 17 july
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 17, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 11:04 PM IST

23:03 July 17

छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, शनिवार को मिले 226 नए मरीज

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में बीते 24 घंटे में प्रदेश में 226 नए मरीज मिले हैं. वहीं 354 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इधर बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल प्रदेश में 3,837 एक्टिव केस हैं.

18:20 July 17

जगदलपुर: चित्रकोट जलप्रपात में पर्यटक के डूबने की खबर, रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी

युवक की तलाश में जुटी रेक्यू टीम

जगदलपुर:चित्रकोट जलप्रपात में पर्यटक के डूबने की खबर है...बताया जा रहा है कि भिलाई निवासी शख्स जलप्रपात घूमने गया था. इस दौरान इंद्रावती नदी में डूब गया. ये हादसा कैसे हुआ इस बारे में जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी हुई है. 

16:58 July 17

भिलाई गोलीकांड मामले में मुख्य आरोपी मुकुल सोना का भाई गिरफ्तार

भिलाई गोलीकांड मामले में मुख्य आरोपी मुकुल सोना के भाई को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी पर पैसे देने और भागने में सहयोग करने का आरोप है. पुलिस ने शुक्रवार को भी 4 युवकों को गिरफ्तार किया था. 

14:32 July 17

हजारों ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर निकाली रैली

बीजापुर: जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक मुख्यालय में आज हजारों ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली. जिसमें जिला पंचायत सदस्य बसन्त टाटी समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल रहे और पुलिस-प्रशासन ने पूरी सुरक्षा दी.

12:32 July 17

16 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.7 फीसदी

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 15 जुलाई तक एक करोड़ नौ लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 16 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.7 फीसदी है. 

06:39 July 17

big breaking of today 17 july

सड़क हादसे में बोड़ला के नायब तहसीलदार की मौत

कवर्धा: सड़क हादसे में बोड़ला के नायब तहसीलदार समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 1 की हालत गंभीर है. शासकीय वाहन से धवाईपानी से चाय पीकर चारों लोग वापस लौट रहे थे. पगवाही गांव के पास ट्रक से टक्कर हुई, जिसमें मौके पर 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में नायब तहसीलदार, किसान सतीश, चंदन कुमार, आबकारी विभाग का गार्ड है. वहीं एक कॉलेज का स्टूडेंट घायल है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. चिल्फी थाना क्षेत्र की घटना है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details