छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LIVE BREAKING: रायपुर: बहुप्रतिक्षित निगम-मंडल की सूची जारी, 21 निगम-मंडलों में 91 लोगों की हुई नियुक्ति - big breaking of india

big breaking of today 15 july
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Jul 15, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 9:45 PM IST

21:37 July 15

रायपुर: बहुप्रतिक्षित निगम-मंडल की सूची जारी, 21 निगम-मंडलों में 91 लोगों की हुई नियुक्ति

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुप्रतिक्षित निगम-मंडल में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.21 निगम-मंडलों में नियुक्ति के आदेश सरकार ने जारी किए हैं. 91 लोगों की नियुक्ति की गई है. जारी सूची में ज्ञानेश शर्मा को योग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. जितेन मुदलियार को राज्य युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. अग्नि चंद्राकर को बीज विकास निगम की कमान सौंपी गई है. वहीं सर्जियस मिंज को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.  

21:34 July 15

रायपुर: ACB के बाद रायपुर पुलिस पहुंची निलंबित IPS जीपी सिंह के बंगले

रायपुर: सीनियर निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एसीबी के बाद अब रायपुर पुलिस दोपहर एक बार फिर जीपी सिंह के बंगले पहुंची. कोर्ट से सर्च वारंट लेकर रायपुर पुलिस ने करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक बंगले की तलाशी ली. इस दौरान पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव और कोतवाली थाना प्रभारी मोहसीन खान, महिला टीआई योगिता खापर्डे समेत 6 टीआई की टीम जीपी सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में पहुंचे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंगले के अंदर जीपी सिंह के कंप्यूटर समेत अन्य दस्तावेजों के साथ ही उनके घर वालों से भी पूछताछ की है.  

21:29 July 15

रायपुर: 23 जुलाई को नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक, बिना वैक्सीनेशन पार्षदों को नहीं मिलेगी एंट्री

रायपुर:23 जुलाई को रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक को लेकर सभापति प्रमोद दुबे ने अहम निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देश में बिना वैक्सीनेशन के पार्षदों को बैठक में एंट्री़ नहीं मिलेगी. बैठक से पहले पार्षदों को वैक्सीनेशन कराना जरूरी होगा. बैठक में शहर विकास के 22 एजेंडे होंगे शामिल

21:26 July 15

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा: जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार शाम ढोलकाल की पहाड़ियों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 3 इनामी नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. नक्सलियो के पास हथियार भी बरामद हुए हैं. मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है. मारे गए नक्सलियो में  1 लाख रुपए के ईनामी बिरजू केकम मिलिशिया प्लाटून कमांडर, जग्गू केकम, आरपीसी वाइस प्रिसिडेंट, और अजय ओयामी मिलिशिया प्लाटून मेम्बर है, जिन्हें डीआरजी के जवानों ने शिनाख्त किया है. घटना स्थल से 3 देसी बंदूक, 5 पिठ्ठू, 3 किलो वजनी बम  के साथ दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया है. 

15:33 July 15

वैक्सीन की एक और खेप पहुंची रायपुर

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच गुरुवार को वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची है. सुबह 1 लाख 50 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. वहीं दोपहर में 2 लाख 30 हजार और वैक्सीन की डोज लेकर फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पर टेकऑफ हुई. वैक्सीन आने के बाद प्रदेश में एक बार फिर टीकाकरण अभियान तेजी से पकड़ेगा. अबतक जुलाई महीने में 10 लाख 30 हजार वैक्सीन प्रदेश में आ चुकी 

15:19 July 15

13 बॉक्स में 1 लाख 50 हज़ार वैक्सीन रायपुर पहुंची

वैक्सीन की नई खेप गुरुवार को रायपुर पहुंची है. 13 बॉक्स में 1 लाख 50 हज़ार वैक्सीन रायपुर पहुंची हुई है. बता दें कि जुलाई महीने में प्रदेश में 23 लाख वैक्सीन आनी है लेकिन अब तक मात्र 8 लाख वैक्सीन ही पहुंच पाई है. ऐसे में टीकाकरण के रफ्तार भी प्रभावित हो रहा है. आने वाले दिनों में अगर वैक्सीन की बड़ी खेप प्रदेश को नहीं मिलती है तो टीकाकरण का कार्य पूरी तरह से थम जाएगा.

15:04 July 15

नेवई थाना क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

दुर्ग: नेवई थाना क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. मामला बीते दिनों रिसाली में हुई फायरिंग से जुड़ा है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला बदर करने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है. 

15:02 July 15

जशपुर की आदिवासी नाबालिग मप्र के रतलाम से बरामद

जशपुर के कुनकुरी से नाबालिग को रतलाम ले जाने और पत्नी की रखकर उसका दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग को रतलाम से बरामद किया गया है. 

13:29 July 15

राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक ले रहे हैं सीएम बघेल

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक ले रहे हैं. 

12:40 July 15

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी केस डायरी

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से केस डायरी मांगी है. जीपी सिंह ने याचिका में कहा है कि उन पर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने एसीबी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है, साथ पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील की है.

09:30 July 15

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की लेंगे बैठक

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक लेंगे. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है.

06:25 July 15

big breaking of today 15 july

बिलासपुर: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होगी. जीपी सिंह ने याचिका में कहा है कि उन पर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने एसीबी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है, साथ पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील की है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details