छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LIVE BREAKING: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 100 से कम कोरोना केस, पॉजिटिविटी दर रही 0.19%

big-breaking-of-today-11-august
छत्तीसगढ़ न्यूज

By

Published : Aug 11, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 10:44 PM IST

22:43 August 11

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 100 से कम कोरोना केस, पॉजिटिविटी दर रही 0.19%

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 100 से कम मरीज मिले हैं. आज 42 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें 83 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि एक शख्स की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की वर्तमान संख्या 1557 है. 

17:28 August 11

रायपुर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

रायपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां झमाझम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश से शहर का पारा गिर गया है. जिससे उमस में कमी आई है. 

17:26 August 11

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह पर कसा शिकंजा, उनके गृहग्राम पहुंची पुलिस

रायपुर: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस उनके गृहग्राम क्योंझर पहुंची है. जीपी सिंह ओडिशा के क्योंझर में रहते हैं. निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. उनके उपर राजद्रोह का केस भी चल रहा है 

15:15 August 11

नक्सल पीड़ित परिवारों का रायपुर में विरोध प्रदर्शन

रायपुर में नक्सल पीड़ित परिवारों ने प्रदर्शन किया है. सरकार से योजनाओं का लाभ न मिलने को लेकर सड़कों पर नक्सल पीड़ित परिवार उतरने को मजबूर हुए. प्रदर्शनकारी रैली निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास पुलिस ने सभी को रोक दिया.  

13:56 August 11

मीसाबंदियों के मामले में छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से डिवीजन बेंच में अपील

बिलासपुर: मीसाबंदियों के मामले में राज्य शासन की तरफ से डिवीजन बेंच में अपील

सिंगल बेंच ने जनवरी 2019 से 2020 तक रोका गया पेंशन जारी करने का दिया था आदेश

आदेश को चुनौती देते हुए शासन ने डिवीजन बेंच में की है अपील

4 सप्ताह के बाद हो सकती है सुनवाई

भौतिक सत्यापन के नाम पर शासन ने मीसाबंदियों के पेंशन को कर दिया है बंद

सैकड़ों मीसाबंदियों ने HC में लगाई थीं याचिकाएं

13:24 August 11

धमतरी के गोपनीय सैनिक की लाश कांकेर में मिली

कांकेर: धमतरी के गोपनीय सैनिक की क्षत विक्षत लाश मिली

दुधावा थाना अंतर्गत ढेकलावन के पास मिली लाश

मृतक का नाम लक्ष्मी नारायण बघेल 

ग्राम पावद्वार थाना सिहावा का रहने वाला है मृतक

हफ्तेभर से लापता था मृतक

पुलिस जांच में जुटी

12:52 August 11

छत्तीसगढ़ HC में कर्मचारियों का प्रदर्शन

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ HC कर्मचारियों का प्रदर्शन आज

कर्मचारियों से की गई बदसलूकी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

HC के सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

तीन चरणों मे कर्मचारी करेंगे विरोध दर्ज

गुरुवार को अन्न का त्याग कर प्रदर्शन

13 अगस्त को HC में ही गुजारेंगे रात

12:45 August 11

बिलासपुर: CCMC के अधिग्रहण को HC में चुनौती

बिलासपुर: चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल का मामला

अधिग्रहण और इंडियन बैंक के नीलामी की कार्यवाही को HC में चुनौती

चंदूलाल चंद्राकार को पोते अमित चंद्राकर ने दायर की याचिका

HC ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के 13 सदस्यों और बैंक को जारी किया नोटिस

3 हफ्ते में मांगा जवाब

जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच में लगा था मामला

11:10 August 11

कवर्धा: ट्रक पलटने से ड्राइवर-क्लीनर घायल

कवर्धा में ट्रक पलटने से ड्राइवर-क्लीनर घायल

रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे के पगवाही गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

चालक और परिचालक बुरी तरह घायल

कटर से काट कर घायलों को निकाला

ट्रक में लोहे के रॉड भरकर रायपुर से जबलपुर जा रही थी ट्रक

 चिल्फी थाना क्षेत्र के पगवाही गांव के पास की घटना

10:23 August 11

पूर्व सांसद मिनीमाता की 49वीं पुण्यतिथि

रायपुर: मिनीमाता स्मृति दिवस समारोह का आयोजन

सीएम भूपेश बघेल ने मिनीमाता को दी श्रद्धांजलि

हसदेव बांगो बांध को मिनीमाता के नाम से दी गई पहचान

09:30 August 11

chhattishgarh big breaking

कोरबा: कोरोना के बाद पहली बार फिर से शुरू हुए क्रिकेट टीम के ट्रायल्स

जिलों के बीच होने वाले T20 सीरीज के लिए सीनियर टीम का ट्रायल

बरसात डाल सकती है खलल

Last Updated : Aug 11, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details