कवर्धा में तेज रफ्तार वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में 45 लोगों को चोटें आई हैं. जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वाहन में 55 लोग सवार थे. सभी को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना कवर्धा के रेंगाखार की है.
BIG BREAKING:कवर्धा में सड़क हादसा, 45 लोग घायल - सुकमा में दो महिला सहित 11 नक्सलियों का सरेंडर
22:41 September 29
कवर्धा में सड़क हादसा, 45 लोग घायल
22:29 September 29
दंतेवाड़ा में रेप का आरोपी भेजा गया जेल
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला पास्टर भेजा गया जेल. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
20:54 September 29
फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग के 2 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नगर निगम की फर्जी आईडी बनाकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन नंबर पर सार्टिफिकेट बनाकर देते थे और बदले में 10-10 हजार रुपए लोगों को लेते थे. पुलिस ने चॉइस सेंटर संचालक युगल किशोर वर्मा और नयन काबरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही गैंग का सरगना मोहम्मद रहीमुद्दीन फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लेपटॉप, मोबाइल समेत दस्तावेज जब्त किए हैं. नगर निगम के रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) शाखा ने पुलिस में मामलो को लेकर शिकायत की थी.
19:51 September 29
हर साल धान का कुछ हिस्सा सूखत में जाता है- कृषि मंत्री रविंद्र चौबे
हर साल धान का कुछ हिस्सा सूखत में जाता है- कृषि मंत्री रविंद्र चौबे
हर साल धान का कुछ हिस्सा सूखत में जाता है. ये बयान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बिलासपुर में दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार करीब 60 लाख मीट्रिक धन खरीदती थी. हम 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदते हैं. धान खरीदी और उठाव में लंबा प्रोसेस लगता है. वह बिलासपुर में संभाग स्तरीय बैठक लेने पहुंचे थे.
19:46 September 29
छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना
छत्तीसगढ़ में सियासी पारा फिर चढ़ गया है. 10 से अधिक विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इन विधायकों में बृहस्पति सिंह भी है. दिल्ली पहुंचने के बाद सभी विधायक एक प्राइवेट होटल में ठहरे हैं. सत्ता परिवर्तन और बदलाव की अटकलों के बीच बताया जा रहा है कि ये विधायक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर सकते हैं. जब टीएस सिंहदेव के मीडिया ने विधायकों के दिल्ली जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सबको पता है कि छत्तीसगढ़ में क्या सरगर्मी और चर्चा है. मीडिया में सारी बातें आ गई है. सिंहदेव ने ये भी कहा कि विधायक को दिल्ली जाने से छत्तीसगढ़ के सियासी बवाल को लेकर बातें खुल गई है. बदलाव की बातें चल रही है. लेकिन ये देखना होगा कि यह होगा कि नहीं.
19:05 September 29
सुकमा में दो महिला नक्सली सहित 11 नक्सलियों का सरेंडर
सुकमा जिले में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 11 नक्सलियों में दो 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं. सुकमा पुलिस की तरफ से चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान के तहत नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जानकारी के मुताबिक सभी नक्सली गादीरास इलाके में सक्रिय थे. लेकिन नक्सलियों ने सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.
19:02 September 29
वन विभाग ने लकड़ी तस्कर के खिलाफ की कार्रवाई
कोरबा के कोरकोमा क्षेत्र में लकड़ी तस्करी करने का मामला सामने आया है. लकड़ी तस्करी की सूचना बुधवार शाम वन मंडल को मिली थी. सूचना पर वन विभाग ने गाड़ी सहित इमारती लकड़ी को जब्त करने की कार्रवाई की है. इस दौरान आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए.
18:12 September 29
अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिहं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हैं
17:54 September 29
अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई
अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने सड़क किनारे दुकानों पर बुलडोजर चलाया. इसके साथ ही तहसीलदार सहित निगम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. लेकिन इस कार्रवाई से लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीबों पर प्रशासन गुंडागर्दी कर रहा है. इस दौरान दुकान टूटने के कारण कई लोगों की आंखों में आंसू निकले. दुकानदार कई सालों से सड़क किनारे व्यापार कर रहे थे.
17:39 September 29
कोरबा में बारिश के बाद उमस से मिली राहत
कोरबा में दोपहर के बाद अचानक मौसम में बदला आया है. शहर में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है .
16:49 September 29
बीजेवाईएम के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत का धमतरी दौरा
बीजेवाईएम के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत धमतरी पहुंचे हैं. उन्होंने बघेल सरकार को धर्मांतरण के लिए जिम्मेदार ठहराया है. रवि भगत ने कहा कि सीएम बेघल पर अब जनता का भरोसा नहीं रहा है. उन्होंने सोनिया गांधी के इशारे पर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का आरोप लगाया है.
16:30 September 29
कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर कार्रवाई के लिए एसपी ऑफिस का घेराव
कांग्रेस नेता पंकज सिंह द्वारा सिम्स अस्पताल में सतनामी समाज के व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया. कांग्रेस लीडर पंकज सिंह पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर सतनामी समाज लगातार प्रदर्शन किया. इससे पहले नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन भी किया गया. आखिर में सतनामी समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
13:29 September 29
सूरजपुर में महिलाओं ने रेंजर से की धक्का-मुक्की, मारपीट की कोशिश
सूरजपुर के प्रतापपुर में हाथी से ग्रामीण की हुई मौत मामले में ग्रामीणों को समझाने आए प्रतापपुर रेंजर के साथ घटना से आक्रोशित महिलाओं ने मारपीट का प्रयास किया. हालांकि पुलिस विभाग के बीच-बचाव के बाद रेंजर को मौके से निकाल लिया गया.
12:52 September 29
रायपुर में खड़ी BMW कार में लगी आग
रायपुर के भगत सिंह चौक के पास खड़ी एक BMW कार में आग लग गई. देखते-देखते कार का आधा हिस्सा जल गया. बताया जाता है कि कार की इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा. उस वक्त कार में केवल ड्राइवर ही मौजूद था. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत भगत सिंह चौक सिग्नल के पास की है.
10:35 September 29
सूरजपुर में हाथी के हमले में अधेड़ की मौत
सूरजपुर में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना जिले के प्रतापपुर इलाके के सरहरी गांव की है. घटना से गुस्साये ग्रामीण मृतक के शव को सड़क पर रखकर कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
06:13 September 29
BIG BREAKING
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष और प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. यह पीसी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के प्रथम तल स्थित कक्ष में होगी.