बिलासपुर: सिरगिट्टी में आतंक मचाने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों पक्ष के 10 उत्पाती युवकों को विभिन्न धाराओं के तहत किया गिरफ्तार
एक दिन पहले हुए विवाद में दोनों पक्षों ने की थी तोड़फोड़
22:22 October 07
बिलासपुर: सिरगिट्टी में आतंक मचाने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर: सिरगिट्टी में आतंक मचाने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों पक्ष के 10 उत्पाती युवकों को विभिन्न धाराओं के तहत किया गिरफ्तार
एक दिन पहले हुए विवाद में दोनों पक्षों ने की थी तोड़फोड़
22:22 October 07
बिलासपुर:जिला न्यायालय से जज की चोरी हुई कार लावारिश हालात में मिली
मंगलवार को जिला कोर्ट परिसर से दोपहर में चोरी हो गई थी कार
सिविल लाइन थाना में था मामला दर्ज
उसलापुर के पास लावारिश हालात में मिली कार
सूत्रों से मिली जानकारी
18:18 October 07
रायपुर: कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजनों को मिलेगी अनुदान सहायता राशि
रायपुर: कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजनों को मिलेगी अनुदान सहायता राशि
तहसील कार्यालय में 15 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है आवेदन
CMHO कार्यालय के माध्यम से बनाया जा सकता है CDAC प्रमाण पत्र
17:52 October 07
घायल सरोज पांडे को रायुपर लाने बना ग्रीन कॉरिडोर
रायपुर: घर पर दुर्घटनावश गंभीर रूप से चोटिल राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाने ग्रीन कोरिडोर बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. दुर्घटनावश घायल राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर लाया जाएगा. वर्तमान में पांडेय भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती है. जिन्हें डॉक्टरों ने रायपुर ले जाने की सलाह दी है. भिलाई की मैत्री नगर निवासी सरोज पांडेय घर में पांव फिसलने से घायल हो गई थीं. इस हादसे में उनके पांव और कमर में गंभीर चोटें आई हैं.
16:18 October 07
मुख्यमंत्री केवल एक खानदान को खुश करने में लगे हुए हैं: रेणुका सिंह
जगदलपुर: भूपेश बघेल के यूपी में 50- 50 लाख रुपये मुआवजा पर रेणुका सिंह का बयान
'छत्तीसगढ़ में आदिवासी मर रहे हैं. उनकी चिंता छोड़ यूपी में मुआवजा बांट रहे हैं'
'मुख्यमंत्री केवल एक खानदान को खुश करने में लगे हुए हैं'
'गांधी परिवार के लिए छग एटीएम बना हुआ है'
15:53 October 07
सरगुजा: IPL मैच में सट्टा खिलाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा: IPL मैच में सट्टा खिलाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
50 हजार 3 सौ रुपये कैश, सट्टा-पट्टी के कागजात मोबाइल फोन पुलिस ने किए जब्त
एक आरोपी दिल्ली का तो दूसरा आरोपी अंबिकापुर का रहने वाला
जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने किया अपराध दर्ज
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
15:11 October 07
रायपुर में रास गरबा के आयोजन की मिली अनुमति
रायपुर: जिला प्रशासन ने रास गरबा डांडिया के आयोजन की दी अनुमति
आयोजन में सिर्फ 200 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति
14:56 October 07
ज्वेलरी दुकान में 1 करोड़ की चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
धमतरी: शहर की सबसे बड़ी 1 करोड़ की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में 1 महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. SP प्रफुल्ल ठाकुर ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
14:44 October 07
रायपुर: बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बयान देते हुए कहा कि
'कवर्धा के प्रभारी मंत्री अज्ञातवास में"
'कवर्धा जल रहा है बंसी बजा रहा है'
'नीरो अभी भी नहीं जागेगा तो शांत छत्तीसगढ़ में अराजगता की स्थिति है'
'रायपुर की स्थिति के लिए सरकार सचेत हो जाए'
'धर्म नगरी को अशांत करने का काम कांग्रेस कर रही है'
'हम शांति की अपील कर रहे है'
'सरकार जवाब दे झंडे को क्यों निकाला गया'
'बहु संख्यक समाज में अन्याय होगा तो बीजेपी उनके साथ खड़े होगी'
13:55 October 07
भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में छत्तीसगढ़ का सम्मान, रमन सिंह फिर उपाध्यक्ष बनाए गए
भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति की गठन हो गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के कई नेताओं को स्थान मिला है. इसमें एक बार फिर से डॉ रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे, लता उसेंडी और अजय चंद्राकर भी सदस्य बनाए गए हैं. विशेष आमंत्रित सदस्यों में बिलासपुर के सांसद अरुण साव भी शामिल हैं. जबकि नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी विष्णुदेव साय प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे.
13:30 October 07
सिलगेर में मृतक के परिजन नौकरी-मुआवजे के लिए थक गए, राहुल-सोनिया को खुश करने सीएम ने लखीमपुर में की घोषणा
आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सिलगेर में मारे गए ग्रामीणों के परिजनों को नौकरी और मुआवजे की मांग करते ग्रामीण थक चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान नहीं गया. सोहन पोटाई ने कहा कि सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी में मारे गए किसानों के परिजनों के लिए 50-50 लाख के सहायता का एलान कर दिया है.
12:04 October 07
कांकेर पहुंची बस्तर से निकली संवैधानिक पद यात्रा
बस्तर से निकली संवैधानिक पद यात्रा गुरुवार को कांकेर पहुंच गई. बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर बस्तर से 500 से अधिक ग्रामीण अब तक 130 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर चुके हैं. अभी वे करीब और 270 किलोमीटर पैदल चलकर रायपुर पहुचेंगे. फिर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे.
11:33 October 07
कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी के जीर्णोद्धार को लेकर सीएम आज करेंगे पीसी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में 'राम वन गमन पर्यटन परिपथ' तथा माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लोकार्पण को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
06:18 October 07
Breaking News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे.