रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास (Big announcement of Chhattisgarh CMbhupesh Baghel) कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाने के लिए की कई अहम घोषणाएं की हैं. इनमें नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिए प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं के लिए पांच करोड़ रुपए, नगर पंचायतों के लिए तीन करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए जाएंगे. प्रदेश के 14 नगर निगमों में विकास कार्य के लिए 140 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रकार कुल 579 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जाएगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्वशासन को सशक्त करने की अवधारणा को पूरा करने के लिए सभी नगरीय निकायों के सभी पदाधिकारियों की वर्तमान वित्तीय शक्तियों को दोगुना करने की भी घोषणा की है.