रायपुर:प्याज की बढ़ रही कीमतों पर लगाम लगाने के लिए अब राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. राज्य सरकार ने प्याज का स्टॉक लिमिट तय किया है. बड़े व्यापारी के लिए 50 टन से कम करके 25 टन और खुदरा विक्रेता के लिए 10 टन से कम कर 5 टन कर दिया है. ताकि ज्यादा प्याज बाजार में उपलब्ध हो सके.
राज्य सरकार ने सभी खाद्य अधिकारियों को नए स्टॉक लिमिट के अनुसार गोदामों की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित भी किया है.