छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Action Against Online Betting: रायपुर और दुर्ग में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Action Against Online Betting: रायपुर और दुर्ग में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने दोनों जिलों में दबिश देकर सटोरिए को गिरफ्तार किया है.रायपुर से 5 और दुर्ग से 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

bookies arrested
सटोरिए गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2023, 11:38 PM IST

ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई

रायपुर/दुर्ग: प्रदेश में दो जिले में ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर और दुर्ग में पुलिस ने सट्टेबाजों पर नकेल कसी है. रायपुर के अभनपुर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दुर्ग में 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.

रायपुर में 5 सटोरिए गिरफ्तार: रायपुर के अभनपुर थाना अंतर्गत कठिया चौक के ग्रेसियस स्कूल के पास ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाया जा रहा था. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 5 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी क्रिकेट 99, बेटभाई 9, बेटबुक 237 और अन्य ऑनलाइन साइट के माध्यम से सट्टा चला रहे थे.आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 2 लेपटॉप, 1 केलकुलेटर और 1 एक्सटेंशन बॉक्स जब्त किया है. सभी जब्त सामानों की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ अभनपुर पुलिस ने धारा 7 और 8 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि अभनपुर के कठिया चौक के पास कुछ लोग ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाते हैं. सूचना के आधार पर अभनपुर पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. -अभिषेक माहेश्वरी, शहर एडिशनल एसपी

छत्तीसगढ़ के सभी आरोपी:पुलिस की मानें तो ये सभी आरोपी रायपुर, शक्ति, जांजगीर और धमतरी जिले के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम संदीप टेटे, देव कुर्रे, वीरेंद्र सारथी, कुणाल यादव और राहुल कुम्हार है.

दुर्ग में 6 सटोरिए गिरफ्तार:दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सभी की गिरफ्तारी हुई. आरोपियों ने 4भिलाई के, एक बिहार के और एक यूपी के रहने वाले हैं. सभी कोलकाता में ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे. सटोरिए के पास से 1 लैपटॉप, 15 मोबाइल, अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड, चेक और पासबुक सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किए गए.

ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी कोलकाता में रहकर सट्टा का कारोबार कर रहे थे. - संजय ध्रुव, एएसपी, दुर्ग शहर

आरोपियों में एक नाबालिग शामिल: पकड़े गए आरोपियों में शशि चौधरी(भिलाई), दुर्गेश लोधी(भिलाई), रोहित मौर्य (भिलाई),आनंद कुमार (कटिहार, बिहार), धीरज तिवारी (बैरिया, बलिया, उत्तरप्रदेश) शामिल है. इनके अलावा एक नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details