रायपुर/दुर्ग: प्रदेश में दो जिले में ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर और दुर्ग में पुलिस ने सट्टेबाजों पर नकेल कसी है. रायपुर के अभनपुर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दुर्ग में 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर में 5 सटोरिए गिरफ्तार: रायपुर के अभनपुर थाना अंतर्गत कठिया चौक के ग्रेसियस स्कूल के पास ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाया जा रहा था. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 5 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी क्रिकेट 99, बेटभाई 9, बेटबुक 237 और अन्य ऑनलाइन साइट के माध्यम से सट्टा चला रहे थे.आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 2 लेपटॉप, 1 केलकुलेटर और 1 एक्सटेंशन बॉक्स जब्त किया है. सभी जब्त सामानों की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ अभनपुर पुलिस ने धारा 7 और 8 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि अभनपुर के कठिया चौक के पास कुछ लोग ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाते हैं. सूचना के आधार पर अभनपुर पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. -अभिषेक माहेश्वरी, शहर एडिशनल एसपी