रायपुरः शिक्षक दिवस से पहले राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. भूपेश सरकार ने एक और चुनावी वादे को पूरा करते हुए आज शिक्षाकर्मियों को संविलियन की सौगात दी . सरकार ने आज 2895 शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया है. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं.
बड़ी खबरः 2895 शिक्षाकर्मियों का किया गया संविलियन
भूपेश सरकार ने 2895 शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने का एलान कर दिया है.
2895 शिक्षाकर्मियों का किया गया संविलियन
8 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षाकर्मियों को इसका फायदा होगा. 2895 शिक्षकों का संविलियन का किया गया है, जिसमें ई-संवर्ग के एक हजार 873 और टी-संवर्ग के एक हजार 22 शिक्षाकर्मी शामिल हैं.