रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए. इसके तहत रायपुर में राय बहादुर भूतनाथ डे चेरिटेबल ट्रस्ट बूढ़ापारा के भवन में स्वामी विवेकानंद स्मारक बनाया जाएगा.
'नरेंद्र की यादों' को सजोने रायपुर में बनेगा स्वामी विवेकानंद स्मारक - सीएम भूपेश बघेल
भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिसमें एक फैसला बूढ़ापारा के भवन में स्वामी विवेकानंद स्मारक बनाने का लिया गया है.
भूपेश सरकार रायपुर में बनवाएगी स्वामी विवेकानंद स्मारक
रायपुर में बनेगा स्वामी विवेकानंद स्मारक
स्मारक का निर्माण राज्य सरकार की ओर से कराया जाएगा. बता दें कि राय बहादुर भूतनाथ डे चेरिटेबल ट्रस्ट बूढ़ापारा के भवन में वर्तमान में हरिनाथ अकादमी का स्कूल चल रहा है. इसी में विवेकानंद स्मारक विकसित किया जाएगा.
इसके बदले में डे चेरिटेबल ट्रस्ट को मलेरिया क्षय रोग अस्पताल कालीबाड़ी में भूमि दी जाएगी.
Last Updated : Jan 2, 2020, 10:04 PM IST