रायपुर: कोरोना महामारी के बीच प्रदेश सरकार और आम जनता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ( chhattisgarh Government ) ने अनुबंध डॉक्टरों की सैलरी में कटौती (contract doctors salary cut ) करने का फैसला लिया है. फैसले को लेकर संविदा डॉक्टरों में नाराजगी है. संविदा डॉक्टरों का कहना है कि जब मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाने या अन्य सुविधा दिखाने की बात आती है, तो हमें गिनती में शामिल किया जाता है. लेकिन जब वेतन देने की बात आती है तो इस तरह का रवैया अपनाया जा रहा है.
इनाम के तौर पर वेतन कटौती?
कोरोना वार्ड में कठिन ड्यूटी दे रहे इन डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का फैसला लिया जाना मानवीय नहीं है. उनका कहना है कि बिना छुट्टी लिए इतनी मुश्किल ड्यूटी करने के बावजूद उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने के बदले इनाम के तौर पर हमारे वेतन में कटौती की जा रही है. (reduction in salary of doctors) डॉक्टरों ने इस आदेश को गलत बताया है. डॉक्टरों में इसे लेकर घोर निराशा है.