रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारियों का ट्रासंफर किया है. इन अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया है. इनमें से कुछ अधिकारियों के प्रभार भी बदले गए हैं. छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर किये गए अधिकारियों की आदेश जारी किया हैं.
Administrative Reshuffle In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारियों का तबादला
Administrative Reshuffle In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारियों का ट्रासंफर किया गया है. इनमें से कुछ अधिकारियों के प्रभार भी बदले गए हैं. इससे पहले 4 जुलाई 2023 को ही प्रदेश के आईएफएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.
डिप्टी कलेक्टर्स का ट्रांसफर: 2014 बैच के शशांक पांडेय, प्रबंधक सहकारी विपणन संघ नवा रायपुर को संयुक्त कलेक्टर बालोद की जिम्मेदारी दी गई है. हीरा गवर्णा को बेमेतरा से बस्तर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. 2021 बैच के बलरामपुर रामानुजगंज के शिवानी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर बनाई गईं हैं. भरत कौशिक को बस्तर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. अश्वन कुमार पुसाम सीईओ, जनपद पंचायत गुण्डरदेही को राजनांदगांव का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. प्रताप विजय कुमार को डिप्टी कलेक्टर, सुकमा का प्रभार दिया गया है.
संयुक्त कलेक्टरों का भी तबादला: आस्था राजपुत को संयुक्त कलेक्टर, उत्तर बस्तर कांकेर की जिम्मेदारी दी गई है. बालेश्वर राम को संयुक्त कलेक्टर, सक्ती का प्रभार दिया है. अजय किशोर को संयुक्त कलेक्टर, बालोद बनाया गया है. नयनतारा सिंह तोमर को सूरजपुर के संयुक्त कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. अनुपम आशीष टोप्पो को डिप्टी कलेक्टर, कबीरधाम का प्रभार दिया गया है. दशरथ राजपूत को नए जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई के संयुक्त कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. राम प्रसाद आंचला को जशुपुर का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. सुनील कुमार शर्मा को बस्तर का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.