रायपुर: छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के बाद भूपेश सरकार भगवान राम से जोड़कर एक और कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.(CM Bhupesh Baghel ) प्रदेश के गांव-गांव में परंपरागत रूप से राम नाम का भजन करने वाली मानस मंडलियां मौजूद हैं. भूपेश सरकार इन मंडलियों को प्रोत्साहित करने की योजना बना रही है. इसके लिए बकायदा प्रतियोगिता कराने और उन्हें पुरस्कृत करने की योजना है. इस प्रतियोगिता के बहाने एक बार फिर राज्य में भगवान राम के नाम पर सियासत शुरू हो गई है. (ram bhajan mandali)
भूपेश बघेल की अगुवाई में राज्य में आते ही पर्यटन विकास के लिए राम वन गमन पथ को विकसित करने की योजना बनाई गई. इसके तहत प्रदेश में 9 स्थानों का चुनाव कर विकसित भी किया जा रहा है. माना जा रहा है कि मानस मंडलियों को अनुदान देकर सरकार सीधे बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ने और डाटा बेस तैयार करने का कदम उठा रही है. (reward ram bhajan mandali )
इसे इस तरह समझा जा सकता है
एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में 12000 से ज्यादा इस तरह की मंडलियां हैं. हर मंडली में 20 से ज्यादा लोग होते हैं. इनके श्रोताओं की संख्या मिलाकर इस योजना के माध्यम से सरकार एक बड़ी आबादी से जुड़ने जा रही है.
मानस मंडली को प्रोत्साहित करने की किसी सरकार ने नहीं की पहल
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी गांव में भजन कीर्तन के लिए एक मंडली बनी होती है. इस मंडली के जरिए भजन-कीर्तन किया जाता है. छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान भी हो जाता है. इन भजन मंडलियों को प्रोत्साहन देने बारे में पहले किसी ने नहीं सोचा. लेकिन अब भूपेश सरकार इनके बारे में सोच रही है. उनके द्वारा ना सिर्फ इन मानस मंडलियों का पंजीयन कर अनुदान दिया जा रहा है बल्कि उनमें प्रतियोगिताएं करा कर पुरस्कृत करने की भी योजना है. अमरजीत भगत ने कहा कि भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. माता कौशल्या का यहां मायका है. भांजे राम को यहां पूजते हैं. यहां के कण-कण भगवान राम बसते हैं.
'भगवान राम के महत्व को बढ़ाने का काम कर रही है भूपेश सरकार'
वहीं कृषि मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा कि राम वन गमन पथ हमारा कार्यक्रम है. मानस मंडलियों को सम्मानिक और पुरस्कृत करके राम जी के महत्व को छत्तीसगढ़ में बढ़ाने का काम भूपेश बघेल कर रहे हैं. यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ा हुआ सीधा सवाल है. चौबे ने कहा कि अगर कोई इसे राजनीतिक चश्मे से देखता है तो आप समझ लीजिए कि राम उनके लिए केवल राजनीति का कारण है. हमारे लिए राम केवल आस्था और अस्मिता का सवाल है.
बीजेपी ने कसा तंज
भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय सबको प्रभु राम की शरण में आना पड़ेगा. जो लोग प्रभु राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करते थे. जो लोग रामसेतु के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करते थे. वह आज राम वन गमन पथ बनाने की बात कह रहे हैं. रामायण मंडलियों को अनुदान देने की बात कह रहे हैं.