रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए गुमास्ता के कारण हो रही परेशानी से उन्हें निजात दे दिया गया है. सरकार ने फैसला लिया है कि व्यापारियों को अब हर साल गुमास्ता की नवीनीकरण नहीं करनी पड़ेगी. इस फैसले के बाद से व्यापारियों में खुशी का माहौल है.
व्यापारियों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात गुमास्ता से व्यापारियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने इसकी नवीकरण को बंद कर दिया है. इसके बाद अब व्यापारियों को एक बार ही गुमास्ता बनवाना पड़ेगा. एक बार गुमास्ता बन जाने के बाद हर साल उसका नवीकरण कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पडेंगे.
पढें: 'अगर सही हैं सीनियर और जूनियर जोगी, तो क्यों नहीं देते वॉइस सैंपल'
व्यापारियों में खुशी का माहौल
इस दौरान मंत्री डहरिया ने व्यापारियों को सचेत किया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद गुमास्ता कानून के नियमों का पालन करें. पालन न होने की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से व्यापारियों को हर साल गुमास्ता के नवीनीकरण के लिए दफ्तरों का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा, साथ ही अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे. इस फैसले से व्यापारियों में खुशी का माहौल है.