छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना पर सख्त फैसला: स्कूल,कॉलेज और आंगनबाड़ी लॉक - Decision to close educational institute

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम निवास में हुई बैठक में सरकार ने स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद करने का अहम फैसला लिया है. सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएगी.

school college close in chhattisgarh , छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
स्कूल कॉलेज आंगनबाड़ी बंद करने का फैसला

By

Published : Mar 21, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 6:25 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे हैं. विभिन्न जिलों से आए दिन नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. प्रदेश में बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम निवास में महत्वपूर्ण बैठक हुई है. बैठक में सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद करने का फैसला

आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर कॉलेज बंद का फैसला

बैठक के दौरान सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिसमें स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने सहित कई निर्णय शामिल हैं. इस बात की जानकारी सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान

मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का विस्तार तेजी से हो रहा है. देश में प्रदेश कोरोना के मामले पर छठे पायदान पर पहुंच गया है. जबकि महाराष्ट्र प्रथम पायदान में है. चौबे ने बताया है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज की बैठक में विचार विमर्श किया गया. अधिकारियों ने प्रदेश में कोरोना को लेकर विस्तार से जानकारी दी है.

राज्य कर्मचारियों को भूपेश सरकार का तोहफा

होली के लिए गाइडलाइन की तैयारी जारी

मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि स्कूल-कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण रुप से बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. यदि क्लासेस जरूरी हुई तो ऑनलाइन क्लास ली जाएगी. साथ ही परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी इसके अलावा होली के मद्देनजर कोरोना की गाइडलाइन तैयार की जा रही है. इसको लेकर भी आज की बैठक में विचार विमर्श किया गया है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details