छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना नौकरी वालों को छत्तीसगढ़ सरकार जल्द दे सकती है ये राहत, इस जिले में सबसे ज्यादा बेरोजगार - Unemployment allowance

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी(unemployment in chhattisgarh) के आंकड़े डराने वाले हैं. युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. वहीं राज्य सरकार एक डाटा तैयार कर रही है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों की संख्या का आंकलन किया जाएगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि सर्वे के बाद राज्य सरकार बेरोजगारों को कोई सौगात दे सकती है. यह सौगात उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में मिल सकती है.

Bhupesh baghel government
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी

By

Published : Jun 19, 2021, 9:41 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा (unemployment in chhattisgarh) रही है. हर साल स्कूल-कॉलेजों से शिक्षा प्राप्त कर हजारों युवा बाहर निकल रहे हैं, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. इनके अलावा बिना पढ़े-लिखे युवाओं की संख्या भी कम नहीं है, जिनके हाथ में नौकरी नहीं है. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में करीब 19 लाख लोगों के पास रोजगार नहीं है. ये डाटा विधानसभा में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री उमेश पटेल ने बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत किया था. पिछली सरकार में भी प्रदेश में रोजगार का यही हाल था.

बेरोजगारों को मिल सकती है राहत

छत्तीसगढ़ में अब भूपेश सरकार लाखों बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए डाटा तैयार कर रही है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवा यदि सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं तो सरकार उन्हें प्रोत्साहन राशि देगी. इस सिलसिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र के अनियमित रूप से रोजगार प्राप्त सभी सेक्टर के युवाओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए डाटा तैयार किया जा रहा है. इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी निगम आयुक्तों सभी नगर पालिका के सीएमओ और सूडा से जानकारी मंगाई है.

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी

बेरोजगारों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

शिक्षा और रोजगार विभाग के जारी पत्र में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ शासन का कौशल विकास तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग मंत्रालय अपनी ओर से प्रदेश में युवाओं को सामुदायिक विकास एवं समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर प्रोत्साहन राशि देगा. इस काम के लिए अंतर विभागीय समितियों का गठन किया गया है.

कोरोना काल में इंजीनियरिंग और MBA पास युवा डिलीवरी ब्वॉय का काम करने को मजबूर

तीन बिंदुओं के आधार पर मांगी गई जानकारी

नगरीय प्रशासन विभाग ने योजना का लाभ बेरोजगार युवाओं को दिलाने के इरादे से संगठित-असंगठित और नियमित रूप से रोजगार प्राप्त युवाओं की जानकारी (डाटा) मंगाई है. इसमें तीन बिंदुओं के आधार पर जानकारी मांगी गई है. विभिन्न विभागीय सामुदायिक और सामाजिक कार्यों में शामिल युवाओं की जानकारी. जिसमें 18 से 40 साल के युवाओं की जानकारी भी शामिल हैं. शासन के विभाग, संस्थाओं, निगम मंडल, प्रतिष्ठानों में अनेक गतिविधियों में मानदेय पर श्रमिक प्रोत्साहन राशि या वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है. विभाग ने जनवरी 2019 से अब तक कितने युवा लाभान्वित हुए हैं, यह जानकारी 7 दिनों में देने को कहा है.

कुछ ने किया इसका स्वागत, तो कई लोगों ने जताई आपत्ति

राज्य सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का कुछ युवाओं ने स्वागत किया है. तो कई युवाओं ने इस पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि प्रोत्साहन राशि नाम मात्र की होगी जो कुछ दिन में ही खर्च हो जाएगी. लेकिन राज्य सरकार रोजगार मुहैया कराती है तो उससे बेहतर जीवन यापन हो सकेगा. लॉकडाउन के कारण युवाओं की स्थिति काफी खराब है. उनके सामने बेरोजगारी की समस्या है. पढ़ लिख कर आज भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं. सरकार को चाहिए कि युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराए.

CMIE के आंकड़ों में खुलासा, बेरोजगारी में सबसे आगे निकले ये राज्‍य

छत्तीसगढ़ में है 19 लाख बेरोजगार

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के आंकड़े डराने वाले हैं. प्रदेश में 19 लाख के करीब बेरोजगार हैं. यह आंकड़े छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा में मार्च 2021 में दिए थे. विधानसभा में रेणु जोगी ने बेरोजगारी को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मंत्री उमेश पटेल ने प्रदेश के जिलेवार बेरोजगारी के आंकड़े प्रस्तुत किए थे.

बालोद जिले में सबसे ज्यादा बेरोजगारों की संख्या

छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी के जिलेवार दर्ज आंकड़ों में बताया था कि प्रदेश में अभी 18 लाख 90 हजार 620 बेरोजगार हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बेरोजगार बालोद जिले में है. जबकि सबसे कम गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में है. बालोद जिले में 1 लाख 58 हजार 551 बेरोजगार हैं. वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग है, जहां 1 लाख 41 हजार 604 बेरोजगार हैं. रायगढ़ में 1 लाख 17 हजार 128, बिलासपुर में 1 लाख 16 हजार 420, राजनंदगांव में 1 लाख 14 हजार 46, जांजगीर में 1 लाख 8 हजार 483 बेरोजगारों के आंकड़े दर्ज हैं.

जिलेवार बेरोजगारों के आंकड़े-

जिला बेरोजगारों की संख्या
रायपुर 81,936
बालोद 1,58,551
दुर्ग 1,41,604
रायगढ़ 1,17,128
बिलासपुर 1,16,420
राजनांदगांव 1,14,046
जांजगीर 1,08,483
बेमेतरा 81,589
मुंगेली 81,189
अंबिकापुर 84,535
धमतरी 71,739
जगदलपुर 67,223
कांकेर 78,625
कोरबा 73,207
सूरजपुर 73,146
जशपुर 66,863
कोंडागांव 63,645
बलौदा बाजार 62,671
बलरामपुर 47,071
महासमुंद 37,334
मनेंद्रगढ़ 37,334
कबीरधाम 29,748
गौरेला पेंड्रा मरवाही 1,503


बता दें कि राज्य सरकार एक डाटा तैयार कर रही है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों की संख्या का आंकलन किया जाएगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि सर्वे के बाद राज्य सरकार इन बेरोजगारों को कोई सौगात दे सकती है. यह सौगात उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में मिल सकती है. हालांकि अभी यह निर्धारित नहीं किया गया है कि बेरोजगारों को कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details