छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Cabinet Reshuffle : कांग्रेस में हुए बदलाव का चुनाव पर पड़ेगा अच्छा असर : भूपेश बघेल

Bhupesh Cabinet Reshuffle सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में हुए कांग्रेस के अंदर बड़े बदलावों को सामान्य बताया है.सीएम भूपेश की माने तो इस बदलाव से आने वाले चुनाव में सकारात्मक असर पड़ेगा.

CM Bhupesh Baghel
कांग्रेस में हुए बदलाव का चुनाव पर पड़ेगा अच्छा असर

By

Published : Jul 13, 2023, 5:51 PM IST

कांग्रेस में हुए बदलाव का चुनाव पर पड़ेगा अच्छा असर

रायपुर :छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में हुए दो बड़े बदलावों को लेकर अब सियासत शुरु हो चुकी है. मोहन मरकाम की जगह बस्तर के सांसद दीपक बैज को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के जिम्मेदारी सौंपते हुए पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी दी है. वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर पार्टी के अंदर चल रहे गतिरोध को कम करने की कोशिश की गई है. वहीं इस बारे में सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस में हुए इस फेरबदल को सामान्य बताया है. सीएम के मुताबिक कांग्रेस के अधिवेशन में लिए गए फैसलों के हिसाब से पूरे देश में पार्टी के अंदर बदलाव हो रहे हैं.

संगठन में अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती रहती है.जो कार्यकाल मोहन मरकाम का था तो सभी प्रदेशों में बदलाव हो रहे हैं.रायपुर महाअधिवेशन में पारित हुआ था कि 50% जो सीटे हैं वह 50 साल के कम उम्र वालों को मिलनी चाहिए. हमारे यहां शुरुआत हो रही है. दीपक बैज अभी मुश्किल से 42 के हैं. नौजवान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी गई है.इसका आने वाले चुनाव में अच्छा प्रभाव पड़ेगा. -भूपेश बघेल,सीएम छग

पूर्व केंद्रीय मंत्री से पर सीएम भूपेश का तंज : वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद पर भी सीएम भूपेश ने तंज कसा है.जिसमें रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल पूछे थे. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बंगाल में पीटे जाने को लेकर उनसे जवाब मांगा था.रविशंकर प्रसाद ने बंगाल में हुई 48 लोगों की हत्या को लेकर भी राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे.

आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, नंगर पंचायत की जमीन की नीलामी को लेकर विरोध
एस्मा के विरोध में कर्मचारी संगठन एकजुट, जल सत्याग्रह करके सरकार को दी चेतावनी
चलती ट्रेन की एसी कोच में लाखों की चोरी, रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस में हुई वारदात

रविशंकर प्रसाद के सवालों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश के मुताबिक किसे कब बोलना है और कब नहीं ये रविशंकर ना बताए तो अच्छा है. रविशंकर अपनी चिंता करें उन्हें मंत्रिमंडल से क्यों हटाया गया. आज तक वो खोज रहे हैं कि अमेरिका की कंपनी के खिलाफ वो जो लड़ाई लड़े थे उसके नाम से तो उन्हें नहीं हटाया गया. वह थोड़ा सा वह खुलासा कर ले क्यों हटाया गया इतने सीनियर मिनिस्टर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के बड़े लॉयर हैं. उनको दूध में गिरी मक्खी की तरह निकालकर फेंका गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details