रायपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर आज शाम 5 बजे भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक होगी.
भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई फैसले - छत्तीसगढ़ न्यूज
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज शाम 5 बजे भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट की बैठक होगी.
भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज
इस बैठक में प्रदेश में कोरोना से जंग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. आने वाले समय की तैयारियों पर भी फैसला लिया जा सकता है. वहीं सरकार लॉकडाउन के दौरान कुछ क्षेत्रों में छूट देने का भी फैसला ले सकती है.
कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के छोटे कारोबारी और निजी वाहनों को छूट दी जा सकती है. इसके साथ ही जिलों के अंदर परिवहन पर भी फैसला हो सकता है. साथ ही लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्य मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं.