- लघु वनोपज के द्वारा इकाई पाटन में प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी.
- बसों की टेक्स माफी को 31 मार्च तक बढ़ाया गया.
- सभी संस्थानो में फाइनेंस का ऑडिट किया जाएगा.
- राज्य के प्रवासी श्रमिकों के लिए भी लिया गया निर्णय.
- साढ़े 7 लाख मज़दूरों का पलायन हुआ था, राज्य के मज़दूरों का पंजीयन करवाया जाएगा.
भूपेश कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में लाख को खेती का दर्जा, राज्य के मजदूरों का होगा पंजीयन - रायपुर में कैबिनेट की बैठक
16:44 November 28
भूपेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले
16:35 November 28
भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, 18 मुद्दों पर हुई चर्चा
भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 18 मुद्दों पर चर्चा हुई. पहली बार कैबिनेट की बैठक में सीएम और मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत और मंथन किया.
15:50 November 28
तीन घंटे से जारी बघेल कैबिनेट की बैठक
बघेल कैबिनेट की बैठक पिछले तीन घंटे से जारी है. बैठक में 18 एजेंडों पर चर्चा हो रही है.
12:57 November 28
भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, सभी प्रस्तावों पर छत्तीसगढ़ी भाषा में हुई चर्चा
भूपेश कैबिनेट की बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक जारी है. छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर मंत्रिपरिषद की बैठक के सभी प्रस्तावों पर चर्चा छत्तीसगढ़ी भाषा में हुई. मुख्य सचिव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत होने वाले प्रस्तावों की जानकारी छत्तीसगढ़ी भाषा में दी.
09:45 November 28
आरपी मंडल 30 नवंबर को हो रहे हैं रिटायर, बैठक में आखिरी बार रहेंगे शामिल
मुख्य सचिव आरपी मंडल 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. मुख्य सचिव के रूप में शनिवार को वे अंतिम बार कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में ही उन्हें विदाई भी दी जा सकती है. वैसे तो राज्य सरकार ने मंडल का कार्यकाल तीन माह तक बढ़ाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वहां से प्रस्ताव को अब तक मंजूरी नहीं मिली है.
09:44 November 28
पीपीपी योजना को मिल सकती है मंजूरी
वहीं कैबिनेट मीटिंग में राजधानी के शांतिनगर में मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए पीपीपी योजना को भी मंजूरी मिल सकती है.
09:43 November 28
कैबिनेट मीटिंग में कोरोना संक्रमण के हालातों पर भी होगी चर्चा
कैबिनेट बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के नए उपाय, वैक्सीनेशन की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही 1 दिसबंर से होने वाली धान खरीदी को लेकर बातचीत होगी. वहीं निवार तूफान से हुई बारिश से खेतों में कटी फसल को हुए नुकसान पर किसानों को मुआवजे को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है.
07:36 November 28
भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, 18 मुद्दों पर हुई चर्चा
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने अक्टूबर महीने में विधानसभा के विशेष सत्र में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पारित किया था, जिस पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अब तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. भूपेश कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी. आज मुख्यमंत्री निवास में बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक के साथ-साथ धान खरीदी, छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात और विधानसभा के शीतकालीन सत्र के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
कैबिनेट मीटिंग में धान खरीदी की चौथी किस्त देने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. वहीं खराब मौसम की वजह से फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसके मुआवजे को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिलने पर भी चर्चा हो सकती है.
बारदानों की कमी पर हो सकती है चर्चा
कैबिनेट की बैठक में बारदानों की कमी को दूर करने को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा धान खरीदी की आखिरी तारीख भी तय की जा सकती है. वहीं बैठक में सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर भी बात हो सकती है.