दरअसल रमन सरकार ने इन बैंकों को अपेक्स बैंक में विलय करने का फैसला किया था. इसे अब भूपेश कैबिनेट ने खारिज कर दिया है. बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि धान की खरीदी का रिकार्ड अब आ चुका है अब तक 86 लाख मैट्रिक टन की खरीदी हुई है. इन धानों के उपार्जन हेतु केंद्र से सहमति नहीं हुई तो उसे कैसे यूज करेंगें उसपर चर्चा हुई.
भूपेश कैबिनेट ने पलटा रमन सरकार का फैसला, जिला को-आपरेटिव बैंक के विलय पर रोक - Co-Operative Bank
रायपुरः भूपेश कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में रमन सरकार द्वारा लिए गए एक अहम फैसले को रद्द भी किया गया है. बैठक में फैसला हुआ कि अब डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक का अपेक्स में विलय नहीं होगा.
Bhupesh baghel
इसके अलावा चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को पैसा लौटाने को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्पेशल कोर्ट बनाकर निवेशकों को पैसा वापिस देने का कार्य किया जाएगा.