छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश कैबिनेट में यात्री वाहनों के किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ, कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री निवास में आज मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बस किराया बढ़ोतरी सहित कई अहम निर्णय लिए गए हैं .

Bhupesh Cabinet
भूपेश कैबिनेट

By

Published : Sep 8, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 7:53 PM IST

रायपुर: भूपेश कैबिनेट (Bhupesh cabinet) ने आज यात्री वाहनों के किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा भी कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. मुख्यमंत्री निवास में आज मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बस किराया बढ़ोतरी सहित कई अहम निर्णय लिए गए. इसकी जानकारी वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से चर्चा के दौरान दी.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगेंगी, प्राइमरी के लिए ये फैसला

कैबिनेट की बैठक के दौरान लिए गए यह महत्वपूर्ण निर्णय

  • यात्री वाहनों के किराए में 25 फीसदी बढ़ोत्तरी को मंजूरी
  • पेंड्रा के लिए विशेष कनिष्क कर्मचारी चयन योजना पर मुहर
  • महिला स्व-सहायता के कर्ज माफी घोषणा के अनुरूप डिफॉल्ट महिला स्व सहायता समूह की ऋण माफी को मंजूरी
  • जमीन की दरों में कमी करने का लिया फैसला
  • मिलेट मिशन के तहत कोदो, कुटकी और रागी के उत्पादन को बढ़ावा देने बनाई गई नीति
  • मसूर और सरसों में प्रति क्विटंल 400 रुपए की गई बढ़ोतरी
  • छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद को दी गई मंजूरी
  • अतिरिक्त जेल महानिरीक्षक की नियुक्ति का लिया गया फैसला
  • नगरीय निकाय में राज्य ने 50 फीसदी महिला आरक्षण की व्यवस्था पर जताई सहमति
  • नई फिल्म नीति को दी मंजूरी
  • लाख उत्पादक समूहों को अल्प कालीन ऋण देने
  • बीजापुर के एटसमेटा की न्यायिक जांच प्रतिवेदन को विधानसभा में पेश करने का लिया फैसला.
Last Updated : Sep 8, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details