रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को सदन में भीष्म पितामह का जिक्र करते हुए भाजपा के पूर्व मंत्री और अजय चंद्राकर आड़े हाथों लिया है. भूपेश बघेल ने कहा कि अजय चंद्राकर और पूर्व के मंत्रियों की स्थिति सैया पर लेटे हुए भीष्म पितामह जैसी थी.
अजय चंद्राकर और पूर्व के मंत्रियों की स्थिति: भूपेश बघेल भूपेश बघेल ने कहा कि आज भाजपा के लोग किसानों की बात कर रहे हैं, लेकिन जब सत्ता में थे तब किसानों के हित में कोई फैसला नहीं किया. उनकी स्थिति वैसी थी जैसे भीष्म पितामह की सैया में लेटे हुए थे.
ज्ञान की बातें कर रहे हैं
सीएम ने आगे कहा कि जब द्रोपदी ने भीष्म पितामह से पूछा था कि आज आप बड़ी-बड़ी ज्ञान की बातें कर रहे हैं, लेकिन उस समय यह बातें क्यों नहीं की गई जब मेरा चीरहरण हो रहा था, तब भीष्म पितामह ने कहा था इस दौरान न्याय और ज्ञान की बातें इसलिए नहीं कर सका, क्योंकि उस समय मेरे आंख पर दुर्योधन के अन्न का पर्दा था. आज ऐसी ही स्थिति अजय चंद्राकर और पूर्व मंत्रियों की है.
किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास
बता दें कि भाजपा ने किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया है. कभी धान खरीदी तो कभी ओलावृष्टि तो कभी बारिश के कारण फसल खराब होने का मामला. यही वजह है कि आज भूपेश बघेल ने इन सभी सवालों के जवाब में भीष्म पितामह का उदाहरण देते हुए अजय चंद्राकर और पूर्व मंत्रियों पर निशाना साधा है.