छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'किसानों के साथ अन्याय कर रही केंद्र सरकार, भाजपा के लोगों में बोलने का साहस नहीं' - किसानों के न्याय में बोले सीएम

धान की खरीद को लेकर छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार के बीच खींचतान मचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने मामले को राज्यसभा में उठाया.

धान खरीदी का मामले पर बोले सीएम

By

Published : Nov 20, 2019, 2:46 PM IST

रायपुर :संसद में छत्तीसगढ़ धान खरीदी का मामला उठा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार से बार-बार हमने यही अपील की है कि एफसीआई के माध्यम से पूरे देश भर में अनाज का उपार्जन किया जाता है. राज्य सरकार उनको सहायता करती है. छत्तीसगढ़ भी मार्केट के माध्यम से धन उपार्जन करता है और एफसीआई में देता है और भारत सरकार राज्य को अलग करती है.

संसद में छत्तीसगढ़ धान खरीदी का मामला पर बोले भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि, 'केंद्र सरकार यह कह रही है कि यदि आप किसानों को अतिरिक्त राशि देते हैं तो हम चावल नहीं लेंगे यह सीधा-सीधा किसानों के साथ अन्याय है'. सीएम ने कहा कि, 'ये छत्तीसगढ़ राज्य के साथ अन्याय है'. सीएम ने कहा कि, 'हमने बोनस दिया तो मंदी का असर छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ. यह स्पष्ट करता है कि हमारी योजनाएं सफल रही हैं'.

'ये देश भर किसानों का मामला'
सीएम बघेल ने कहा कि, 'ये मामला राज्यसभा और लोकसभा में उठा है. यह केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के किसानों का मामला है'. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सांसद छाया वर्मा और मोतीलाल वोरा ने धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. वहीं लोकसभा में बेरहमपुर से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडे के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई.

पीएम के सामने नहीं बोल सकते भाजपा के लोग: CM
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'लोग भाजपा के लोग प्रधानमंत्री के सामने बोल नहीं सकते हैं. किसी के पास पीएम के सामने बोलने का साहस नहीं है'. बघेल ने कहा कि, 'पूर्ववर्ती सरकार के दौरान विधानसभा सत्र में हमने रमन सिंह से कहा था कि हम बोनस के लिए मांग करेंगे. लेकिन रमन सिंह न तो समय ले पाए और नहीं बोल पाए. छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए के हित में बोलने का साहस बीजेपी के पास नहीं है'.

सीएम बघेल ने कहा कि, 'अन्य राज्यों में बहुत सी योजनाएं चल रही हैं. केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, 2022 तक ऐसे वादा कैसे पूरा होगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details