रायपुर: पूरे देश में प्याज की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दो महीने में तीन बार प्याज की कीमत 80-100 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है और केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखने की बात कही है.
प्याज के दाम पर नियंत्रण के लिए केंद्र को लिखेंगे पत्र : सीएम भूपेश - भूपेश बघेल केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र
प्याज के बढ़ते दामों को लेकर सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्याज के दाम नियंत्रित करने का काम केंद्र सरकार का है, लेकिन केंद्र सरकार दाल और प्याज के दाम नियंत्रित नहीं कर पा रही है.
डिजाइन इमेज
बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्याज के दाम नियंत्रित करने का काम केंद्र सरकार का है, लेकिन केंद्र सरकार दाल और प्याज के दाम नियंत्रित नहीं कर पा रही है.
केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र
सीएम ने कहा कि 'केंद्र सरकार को सस्ते दाम पर प्याज और दाल की व्यवस्था करनी चाहिए, मैं इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा'.
Last Updated : Nov 28, 2019, 11:34 PM IST