रायपुर:सीएम भूपेश बघेल 70 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 17.50 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे सीएम भूपेश पहले प्रदेश के चयनित बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन चर्चा करेंगे. उसके बाद राशि उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे. बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर अब तक 1 लाख 27 हजार आवेदन बेरोजगारी भत्ता के लिए आ चुके हैं. जिनमें से 70 हजार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया. आज इन युवाओं के खाते में ढाई ढाई हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
1 अप्रैल को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ:26 जनवरी को सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना की घोषणा की थी. 1अप्रैल 2023 को इस योजना की विधिवत शुरुआत हो गई. बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई तिथि निर्धारित नहीं है. 24X7 पोर्टल पर पात्र बेरोजगार युवक भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं.