रायपुर: नई दिल्ली में आज यानी शनिवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो चुके हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय के अध्यक्ष के नाम पर रायशुमारी की जाएगी.
सीएम ने कहा कि रायशुमारी पूरी होने के बाद कभी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. बैठक में शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों को रात में सूचना मिली थी, जिसमें शामिल होने वे जा रहे हैं. बैठक के बाद कभी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है.