छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश ने ट्वीट कर दिया रमन को जवाब, बोले- हां, मैं छोटा आदमी हूं - रमन सिंह

कांग्रेस ने चार चुनाव प्रचार गीत के साथ-साथ एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया है. वीडियो का टाइटल देखो आईना मोदी जी रखा गया है. इस वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था और उन्हें छोटा आदमी बताया था.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 13, 2019, 1:27 PM IST

रायपुर: कांग्रेस ने चार चुनाव प्रचार गीत के साथ-साथ एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया है. वीडियो का टाइटल देखो आईना मोदी जी रखा गया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी योजनाओं को लेकर आईना दिखाने का दावा किया गया है. इस वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था और उन्हें छोटा आदमी बताया था.

रमन के इस बयान को लेकर सीएम बघेल ने आज एक ट्वीट किया है. बघेल ने ट्वीट में लिखा कि, 'हां! मैं छोटा आदमी हूं, एक किसान का बेटा हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मैं ऐसा ही रहूं हमेशा. ताकि बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर से लेकर सुपेबेड़ा तक हर किसान, आदिवासी, युवा और आम जनता के बीच मैं सहज उपलब्ध रह सकूं.' आप 'बड़े आदमी' बन गए थे. वह आपको ही मुबारक, रमन जी.

इसके पहले रमन सिंह ने कहा था कि वे छोटे लोग हैं जोइस तरह के वीडियो बना रहे. उन्होंने इशारों में सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details