छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विराट के घर लौटने पर CM बघेल ने जाहिर की खुशी, पुलिस को दी बधाई - पुलिस को दी बधाई

बिलासपुर पुलिस ने 6 वर्षीय विराट सराफ को सुरक्षित अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया है.

विराट के घर लौटने पर CM बघेल ने जाहिर की खुशी

By

Published : Apr 26, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 12:26 PM IST

रायपुर: बिलासपुर पुलिस ने 6 वर्षीय विराट सराफ को सुरक्षित अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया है. पांच दिनों बाद विराट से सकुशल लौटने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की और पुलिस विभाग को इसके लिए बधाई दी है.

सीएम ने ट्वीट किया कि, 'विराट पांच दिनों बाद सुरक्षित घर लौट आया है. इन पांच दिनों मैं भी परिजनों की चिंता में शामिल रहा.' आगे उन्होंने लिखा कि 'मैं छत्तीसगढ़ की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि क़ानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा और हमारी सरकार हर किसी के साथ खड़ी रहेगी.'

बता दें कि 28 अप्रैल को विराट का जन्मदिन है. ऐसे में जन्मदिन के ठीक पहले विराट के घर लौट आने से परिवार में खुशी की लहर है. विराट पूरी तरह सुरक्षित है. 20 अप्रैल को बिलासपुर के भाजपा कार्यालय के सामने कश्यप कालोनी से 6 साल के विराट सराफ का अपहरण हुआ था. अप्रैल की रात को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विराट सराफ को पुलिस ने सकुशल बिलासपुर के मिनीमाता बस्ती से खोज निकाला है. पुलिस ने विराट के साथ 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 26, 2019, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details